Jharkhand Tourist Places: झारखंड में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप घने जंगल, प्राकृतिक झीलें, धार्मिक स्थल, पहाड़, घाटियां और डैम जैसी खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं. आज हम आपको झारखंड की कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप घूमने जा सकते हैं.
झारखंड की राजधानी रांची एक खूबसूरत शहर है, जो पर्यटन के लिए काफी खास माना जाता है. इसे झरनों का शहर भी कहा जाता है क्योंकि यहां कई शानदार झरने हैं. रांची में घूमने के लिए हुंडरू फॉल, टैगोर हिल, कांके डैम, रांची हिल स्टेशन, हटिया संग्रहालय और जनजातीय अनुसंधान संस्थान जैसी जगहें हैं, जहां आप आराम और प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.
झारखंड में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां लोग हर दिन घूमने आते हैं. अगर आप भी एक शांत और प्राकृतिक जगह की तलाश में हैं, तो नेतरहाट जा सकते हैं. यह जगह लातेहार जिले में है और इसे झारखंड का दिल भी कहा जाता है. नेतरहाट अपनी शानदार सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए बहुत मशहूर है. यहां की खूबसूरत पहाड़ियां और प्राकृतिक नज़ारे पर्यटकों को बेहद पसंद आते हैं. लोग दूर-दूर से यहां सूर्यास्त की सुंदरता देखने आते हैं.
जमशेदपुर पिकनिक मनाने के लिए एक बेहतरीन शहर है. यहां घूमने के लिए हुडको झील, जूलॉजिकल पार्क, गोल पहाड़ी मंदिर, प्राचीन भुवनेश्वर मंदिर और जुबली झील जैसी जगहें हैं. आप इन जगहों की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. इस शहर का नाम मशहूर उद्योगपति जमशेदजी टाटा के नाम पर रखा गया है.
अगर आप झारखंड में शिमला जैसा अनुभव करना चाहते हैं, तो पतरातू वैली जरूर जाएं. यह जगह खूबसूरत हरी-भरी वादियों से घिरी हुई है. यहां की घुमावदार सड़कें लोगों को बहुत पसंद आती हैं और यह जगह अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है.
अगर आप प्रकृति के बीच कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो हजारीबाग एक बेहतरीन जगह है. यह रांची से 95 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां आप घने जंगल, झीलें और पठारी इलाकों का नजारा ले सकते हैं. इसके अलावा हजारीबाग के कैनरी हिल, रजरप्पा मंदिर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जैसी जगहों को भी आप देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़