Trending Photos
Ranchi: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. देश में ओमिक्रोन (Omicron) के सब वेरिएंट BF.7 के चार मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से सतर्क रहने को कहा है. इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना के मामले को लेकर राज्य सरकार काफी ज्यादा गंभीर हैं.
सरकार है कोरोना को लेकर गंभीर
देश में आए कोरोना के मामले को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है. इसके अलावा उन्होंने कोरोना से संबंधित सभी मामलों में जीनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश भी दिए है.
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के हालात को लेकर वो अवगत है और इसको लेकर राज्य सरकार भी गंभीर हैं. इसको लेकर जल्द ही एक विस्तृत चर्चा की जाएगी, जिसके बाद परिस्थितियों के अनुकूल जल्द ही फैसले लिए जाएंगे. सरकार ने इस और कदम उठाते हुए हमने निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के सभी नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजें.
अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने दी जानकारी
कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि चीन, अमेरिका, जापान एवं कोरिया में कोरोना के मामे लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संक्रमण के सभी नये मामलों में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान के जीनोम सिक्वेंसिंग प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है.