IND vs BAN: ईशान किशन के दोहरे शतक को लेकर उनके कोच का बड़ा बयान, बताया-कैसे हासिल किया ये मुकाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1480366

IND vs BAN: ईशान किशन के दोहरे शतक को लेकर उनके कोच का बड़ा बयान, बताया-कैसे हासिल किया ये मुकाम

भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक बनाया है. वो भारत के चौथे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ये कारनामा किया है. उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा कर चुके हैं.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक बनाया है. वो भारत के चौथे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ये कारनामा किया है. उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा कर चुके हैं. उनकी इस पारी से उनके कोच उत्तम मजूमदार भी काफी ज्यादा खुश हैं. इसके अलावा उन्होंने ईशान किशन की सफलता राज भी खोला है.

कोच उत्तम मजूमदार ने की तारीफ

अपने शिष्य की रिकॉर्ड दोहरी शतकीय पारी पर गर्व जताते हुए उन्होंने कहा, 'ईशान का होटल कमरा अभ्यास सत्र का विस्तारित हिस्सा बन गया था. मैच से चार से पांच दिन पहले वह पुल शॉट का अभ्यास करना शुरू कर दिया करता था. इसमें उनकी कोशिश मानसिकता को मजबूत करने की थी. उस मैच में उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 76 रन बनाए थे. ईशान का शॉर्ट गेंदों पर यह अभ्यास इस लिए भी जरूरी था क्योंकि जून में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमार की गेंद उनके सिर (हेलमेट) पर लगी थी. इसके बाद शॉर्ट पिच गेंदों पर उनकी तकनीक को लेकर सवाल उठे लेकिन उन्होंने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इबादत हुसैन की गेंद पर आसानी से छक्के जड़े. 

कोच ने कहा, 'सात दिसंबर को मेरा जन्मदिन था और ईशान की इस पारी से ऐसा लग रहा कि मेरे अपने बच्चे ने ही मुझे जन्मदिन का तोहफा दिया है.’’ मजूमदार ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया, ‘‘ईशान अभी 24 साल के है और उनके पिता प्रणव पांडे जब पटना स्थित बिहार क्रिकेट अकादमी में ईशान को लेकर गये थे तब उनकी उम्र महज छह साल थी. पिछले 18 साल से ईशान मेरे साथ हैं.’’ 

मजूमदार ने कहा, 'ज्यादा लोगो कों यह बात पता नहीं है कि जब बिहार की रणजी टीम पर प्रतिबंध लगा था तब मैं भी उनकी संभावित खिलाड़ियों की सूची में था. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और मैं एक ही कमरे में रहते थे.’’ उन्होंने कहा, 'ईशान जब प्रशिक्षण के लिए आये थे तब उनका कद-काठी इतना छोटा था कि मुझे उन्हें हाथ नीचे करके गेंदबाजी करनी होती थी. लेकिन उसका कवर ड्राइव देकर मैंने उनके पिता को कह दिया था कि अगर उसकी किस्मत बहुत खराब हुई तभी वह भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा.’’ 

धोनी भी हुए प्रभावित

ईशान की दोहरी शतकीय पारी के दौरान लगाये छक्के से कोच काफी प्रभावित है. उन्होंने कहा, 'आप ने उनके बल्ले से निकले 10 छक्कों को आज देखा होगा. अपको अंदाजा हो गया होगा कि छोटे कद के बाद भी वह कितने ताकत से शॉट लगाता है. वह नेट पर पांच से छह सौ गेंद का सामना करता है इसमें से 200 गेंद पर पावर हिटिंग का प्रयास करता है. ’’ मजूमदार ने बताया कि ईशान ने जब झारखंड का प्रतिनिधित्व करना शुरू किया तब धोनी ने भी उनकी प्रतिभा का लोहा माना था. 

(इनपुट: भाषा के साथ)

 

Trending news