Bihar News: तेजस्वी यादव की सुरक्षा में तैनात महिला दारोगा निलंबित, पुलिस विभाग में हड़कम्प
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2589235

Bihar News: तेजस्वी यादव की सुरक्षा में तैनात महिला दारोगा निलंबित, पुलिस विभाग में हड़कम्प

Bihar News: मोतिहारी में तेजस्वी यादव की सुरक्षा में तैनात एक महिला दारोगा को काम में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया.

महिला दारोगा निलंबित

मोतिहारी: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मोतिहारी के दौरा पर थे. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्य में लापरवाही को लेकर नगर थाना की दारोगा श्वेता कुमारी को निलंबित कर दिया. बता दें कि बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में एसआई श्वेता कुमारी की ड्यूटी लगी थी. तेजस्वी यादव छठे चरण के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करने मोतिहारी पहुंचे थे.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष होने के कारण तेजस्वी यादव के सुरक्षा में मोतिहारी पुलिस के कई जवानों को लगाया गया था. नगर थाना की दारोगा श्वेता की भी ड्यूटी गेट नंबर एक पर लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान बैठकर मोबाइल चला रही थी. श्वेता को कार्य में लापरवाही करते देख मोतिहारी नगर थानाध्यक्ष ने इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को कर दी. कार्य में लापरवाही बरतने वाली दरोगा पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ें- लालू यादव ने जो बात हेमामालिनी के लिए कही थी, रमेश बिधूड़ी ने वही प्रियंका गांधी के लिए बोल दिया

इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कार्य में शिथिलता नहीं बर्दाश्त की जाएगी. इससे पहले भी सदर अस्पताल के जीएनएम को श्वेता ने थप्पड़ जड़ दिया था. जिसको लेकर हंगामा भी हुआ था. श्वेता बिना वर्दी के ही सदर अस्पताल पहुंची थी. जहां जीएनएम से बहस कर बैठी थी. वहीं दो दिन पूर्व भी नगर थानाध्यक्ष के रिपोर्ट पर एसआई मिंटू कुमार को एसपी ने निलंबित किया था. उन पर आरोप था कि वाहन चेकिंग के दौरान आम लोगों को परेशान करते थे. साथ ही अवैध वसूली करते थे. कर्तव्य में लापरवाही को लेकर दो दिनों में नगर थाना के दो दारोगा पर गाज गिरी है.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news