जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर का धरना पटना के गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे रात में भी जारी रहता है. इस धरने में प्रशांत किशोर का पार्टी के लोगों के साथ साथ बीपीएससी अभ्यर्थी भी शामिल है.
गांधी मैदान में रहे इस धरने में कोई देर रात तक जागते रहता है. तो आपको गाना गाते हुए दिख जाएगा. इसके अलावा धरना में शामिल कई लोग देर रात तक गपशप करते हुए दिखाई देते हैं.
गांधी मैदान में अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के सेहत की अगर बात करें तो उन्हें डिहाइड्रेशन हो रहा है, लेकिन उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है.
पटना के चिकित्सक डॉक्टर अविनाश लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टर ने प्रशांत किशोर को दो से तीन लीटर पानी पीते रहने की सलाह दी है, साथ ही ठंड के मौसम में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है.
प्रशांत किशोर गांधी मैदान में रात के समय खुले में बीपीएससी अभ्यर्थियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भीड़ में ही कंबल ओढ़कर सोते हैं.
इनपुट- निषेद
ट्रेन्डिंग फोटोज़