IND vs WI 3rd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ करो या मरो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI तय! होंगे ये तीन बड़े बदलाव
Advertisement

IND vs WI 3rd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ करो या मरो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI तय! होंगे ये तीन बड़े बदलाव

IND VS WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के सामने करो या मरो वाला हालात हैं. टीम को अपने शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को इस सीरीज को बचाना है तो उन्हें इस मैच में जीत हासिल करनी होगी.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: IND VS WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के सामने करो या मरो वाला हालात हैं. टीम को अपने शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को इस सीरीज को बचाना है तो उन्हें इस मैच में जीत हासिल करनी होगी. तो आइये जानते हैं कि टीम इंडिया आज किन 11 खिलाड़ियों को लेकर मैदान उतर सकती है. 

 

टीम इंडिया कर सकती है ये तीन बदलाव 

वेस्टइंडीज के खिलाफ आज टीम इंडिया कई बड़े बदलाव कर सकती है. लगातर फ्लॉप चल रहे शुबमन गिल की जगह आज यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. वो आज के मैच में डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा मुकेश कुमार की जगह टीम इंडिया उमरान मलिक को टीम में शामिल कर सकती है. वहीं, टीम इंडिया इस मैच में कुलदीप यादव का भी मौका देना चाहेगी, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.  

IND vs WI 3rd T20 संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसैफ, ओबेड मैकॉय.

दोनों देशों की टीम 

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओडियन स्मिथ, शाई होप, ओशेन थॉमस, रोस्टन चेज़

भारत टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल, उमरान मलिक , आवेश खान

Trending news