IND vs PAK: पाकिस्तान के इस गेंदबाज से खुश नहीं हैं वकार यूनुस, कहा-लगातार कर रहे हैं संघर्ष
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1914719

IND vs PAK: पाकिस्तान के इस गेंदबाज से खुश नहीं हैं वकार यूनुस, कहा-लगातार कर रहे हैं संघर्ष

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने कहा है कि तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

 (फाइल फोटो)

Patna: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने कहा है कि तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

 

वकार ने कहा, “हमने हमेशा इस बारे में बात की है कि कैसे पाकिस्तान की बल्लेबाजी उनकी कमजोर कड़ी है और गेंदबाजी उनकी ताकत है. लेकिन भारत के खिलाफ मैच से पहले, मुझे लगता है कि यह बदल गया है. पाकिस्तान की गेंदबाजी में कुछ समस्याएं हैं जो एशिया कप से शुरू हुईं. मुझे लगता है कि आगे के मैचों के लिए भी उन्हें यहां सुधार करना होगा."

उन्होंने कहा,"शाहीन (आफरीदी) अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा है. मुझे नहीं लगता कि उसकी उंगली में चोट है. वह अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है और कैंडी में एशिया कप के मैच के बाद से अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है. इसलिए यह चिंता का विषय है.”

इसके अलावा वकार ने बाबर आजम की भारत के खिलाफ बड़े स्कोर की कमी और एक कप्तान के रूप में उनकी असंगति पर भी अपनी राय दी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि “अगर आपको एक बड़े खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है, तो आपको बड़ी टीमों के खिलाफ स्कोर करना होगा और अच्छी कप्तानी भी करनी होगी. एक कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन काफी हद तक शाहीन, शादाब और हारिस के गेंदबाजी प्रदर्शन पर निर्भर था. वे उसे सफलताएँ देते थे जिससे उसका काम आसान हो जाता था. अब जब ऐसा नहीं हो रहा है तो आपकी कप्तानी की परीक्षा होगी और सवाल उठेंगे. ''

 

Trending news