शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया की निगाह अब वनडे सीरीज पर रुक गई है. भारत ने टी20 सीरीज में 1 0 से जीत हासिल की थी. ऐसे में टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी जीत हासिल करना चाहेगी. इस सीरीज के साथ टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की भी तैयारी शुरू कर सकती है.
Trending Photos
Ranchi: शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया की निगाह अब वनडे सीरीज पर रुक गई है. भारत ने टी20 सीरीज में 1 0 से जीत हासिल की थी. ऐसे में टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी जीत हासिल करना चाहेगी. इस सीरीज के साथ टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की भी तैयारी शुरू कर सकती है. तो आइये जानते हैं कि आंकड़ों में कौन किस पर भारी है.
जानें क्या कहते हैं आकंड़े
अगर आंकड़ों की बात करें तो कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. दोनों देशों के बीच अभी तक 110 मैच खेलें गए हैं, जिसमे 55 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. इसके अलावा 49 मैचों में कीवी टीम को जीत मिली हैं. इसके अलावा एक मुकाबला ताई रहा है. इसके अलावा 5 मैचों का कोई भी परिणाम नहीं आ सका है.
आखिरी 5 मैचों में दिखा है न्यूजीलैंड टीम का दम
अगर दोनों ही टीम के आखिरी दो मैचों की बात करें तो टीम इंडिया को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है. आखिरी 5 मैचों में कीवी टीम को 4 मैचों में जीत मिली हैं. इसके अलावा एक मैच रद्द हो गया था.
IND vs NZ संभावित प्लेइंग XI
IND: शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, फिन एलेन, केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.
वनडे सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम टीम
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (w), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टॉम लैथम
टीम इंडिया की टीम: शिखर धवन (c), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (w), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत