Jharkhand News: बस की टक्कर लगने से स्कूल जा रही बच्ची की हुई मौत, 2 की हालात गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2102189

Jharkhand News: बस की टक्कर लगने से स्कूल जा रही बच्ची की हुई मौत, 2 की हालात गंभीर

देवघर के डीएवी स्कूल मोड़ के समीप बस से टक्कर लगने से स्कूल जा रही है एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.  घायल बच्चों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है जिसमे एक बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बच्ची की हुई मौत (फाइल फोटो)

देवघर: देवघर के डीएवी स्कूल मोड़ के समीप बस से टक्कर लगने से स्कूल जा रही है एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.  घायल बच्चों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है जिसमे एक बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है. 

जानें क्या है पूरा मामला

इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह बड़ा बाजार निवासी गुड्डू कसेरा अपने स्टाफ के द्वारा घर के 3 बच्चो को स्कूल पहुंचाने के लिए स्कूटी से निकला था. इस दौरान 2 बच्चे को डीएवी स्कूल में छोड़ने के लिए रुका था तभी पीछे से आ रही बस ने धक्का मार दिया, जिससे स्कूटी सवार तीनो बच्चे घायल हो गयी. आनन फानन में तीनों बच्चो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां जांच के बाद डॉ ने 9वी कक्षा की छात्रा ऋषिका कुमारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 2 अन्य बच्चो का इलाज किया रहा है.

इधर घटना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बस पर पथराव भी किया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव स दल बल घटना स्थल पर पहुचे और आक्रोशित भीड़ को शांत करने की कोशिश की. लेकिन भीड़ पर पुलिस काबू नही कर पाई जिसके बाद पुलिस के द्वारा लोगो पर लाठियां बरसाई गयी.

घटना को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि स्कूल जा रही बच्चों की बस से धक्का लगने से मौत हो गयी है जिसको लेकर बस ड्राइवर पर विधिवत कानूनी करवाई की जाएगी. बस के फिटनेस को लेकर उन्होंने बताया कि बस का फिटनेस और अन्य पेपर नही है जिसका संज्ञान लिया गया है. सरकार से नई गाड़ी की मांग की जाएगी. इसके साथ कि पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बच्चे के परिवार और आस पास के लोगो का जमावड़ा देवघर सदर अस्पताल में पहुंचा, जहां मृतक के परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल है.

Trending news