Jharkhand News: दीपक प्रकाश ने झारखंड में भाजपा की चुनावी तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव की 43 सीटों पर प्रचार खत्म होने वाला है और भाजपा को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल को भी अपनी हार का अंदाजा हो चुका है, क्योंकि उनके पास न तो चुनाव लड़ने की तैयारी है और न ही इच्छाशक्ति.
Trending Photos
रांची : भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालिया टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कोडरमा की जनसभा में लालू यादव ने कहा था कि नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज नहीं है. नरेंद्र मोदी कौन हैं? इस पर दीपक प्रकाश ने कहा कि लालू यादव को झारखंड विरोधी के रूप में जाना जाता है. उनके कार्यकाल में झारखंड आंदोलन को दबाने की पूरी कोशिश की गई थी और झारखंड के गठन को रोकने का प्रयास हुआ. यहां तक कि झारखंड आंदोलन को खत्म करने के लिए इसे खरीदने तक की कोशिश की गई थी. उनका बयान था कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि लालू यादव केवल चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं, लेकिन झारखंड की जनता उन्हें अच्छे से जानती है.
दीपक प्रकाश ने झारखंड में भाजपा की चुनावी तैयारियों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव की 43 सीटों पर प्रचार थमने वाला है और भाजपा चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल को भी अपनी हार का अंदाजा हो गया है. उनके पास चुनाव लड़ने की न तो तैयारी है और न ही इच्छाशक्ति. मौलाना तौकीर रजा की दिल्ली घेराव की धमकी पर भी दीपक प्रकाश ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर जिन्ना बनना चाहते हैं, लेकिन अब देश जाग चुका है और कांग्रेस का दौर खत्म हो चुका है. भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने वाली मोदी सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है. दीपक प्रकाश ने कहा कि जब हर भारतीय जागरूक हो जाएगा, तो देशद्रोहियों को उनकी सही जगह पर पहुंचा दिया जाएगा.
अंत में दीपक प्रकाश ने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने से इनकार करने के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं है, इसलिए यह फैसला बिलकुल सही है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़िए- पहले चरण में चंपई सहित इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला, आज थम जाएगा चुनावी शोर