Motihari DM: मोतिहारी डीएम को राष्ट्रपति से मिलेगा सम्मान, ऑनर पाने वाले बिहार के इकलौते जिलाधिकारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2611528

Motihari DM: मोतिहारी डीएम को राष्ट्रपति से मिलेगा सम्मान, ऑनर पाने वाले बिहार के इकलौते जिलाधिकारी

Motihari DM: मोतिही के डीएम सौरभ जोरवाल लोकसभा चुनाव के दौरान उनके प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा. उनका चयन देश के 11 लोगों में हुआ है.

मोतिहारी डीएम

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव में देश के सभी जिलों में चुनाव के बेहतर प्रबंधन के लिए चुनाव आयोग प्रत्येक वर्ष मतदाता दिवस के दिन 25 जनवरी को अवार्ड देती है. यह अवार्ड चार कैटेगरी में दिया जाता है. वर्ष 24-25 में जनरल कैटेगरी में 9 राज्य से 11 लोगों को अवार्ड दिया जाएगा. इस बार बिहार को भी ये अवार्ड मिलने वाला है. बिहार से इकलौता जिला मोतिहारी को यह अवार्ड मिला है.

मोतिहारी के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल को यह सम्मान मिला है. राष्ट्रपति के द्वारा चुनाव संबंधी सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए यह पुरस्कार डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल को मतदाता दिवस के दिन दिया जाएगा. यह पुरस्कार चुनावों के संचालन में बेहतर प्रबंधन, आईटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन इत्यादि में योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा. बिहार के लिए गर्व की बात है कि भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन नवाचारों को प्रदर्शित करने वाले इस पुरस्कार के लिए इस वर्ष मोतिहारी का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मोदी कैबिनेट छोड़ने वाले बयान पर जीतन राम मांझी का यू-टर्न, कहा- NDA को पूरा सपोर्ट

यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया जा रहा है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया जाता है. जो इसे देश के सबसे बड़े समारोहों में से एक बनाता है मोतिहारी डीएम ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के सभी कर्मियों की मेहनत और जिले के नागरिकों के सहयोग को कारण बताया है और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news