Begusarai News: बिहार के मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव ने किसानों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है, कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी किसानों को रवि फसल में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
Begusarai Farmers News: बिहार के मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर किसानों की परेशानी बढ़ गई है. राज्य में मौसम की स्थिति को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी रबी की फसलों में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. खासकर दलहन, तिलहन और सब्जी के किसानों का कहना है कि मौसम की बेरुखी की वजह से इस बार किसानों की लागत मूल्य भी आने की संभावना नहीं है. परेशान किसानों के द्वारा सरकार से मदद की गुहार भी लगाई जा रही है. दरअसल हाल के दिनों में बेगूसराय जिले में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. यहां अनुकूल ठंड नहीं पड़ने की वजह से तिलहन के पौधे जरूरत से ज्यादा बढ़ गए और जिस कारण उसमें दाना भी नहीं हो पाया है. तो वहीं, टमाटर और गोभी के फसल में सड़ण की स्थिति उत्पन्न हो गई है, खासकर मक्के की बात की जाए तो मक्के में भी कीड़े लगने शुरू हो गए हैं, जिससे पौधे में गलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
ये भी पढ़ें: ज़ी मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर, 18 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का खुला ताला
सिर्फ गेहूं की फसल में देखा जा रहा अनुकूल प्रभाव
दूसरी ओर एकाएक ठंड बढ़ने की वजह से आलू की फसल भी पाला के प्रभाव में आ गया है, जिससे आलू में पर्याप्त फल नहीं हो सका और आलू का पौधा भी गलने लगा है. ठंड अधिक होने की वजह से सिर्फ गेहूं की फसल में अनुकूल प्रभाव देखा जा रहा है. अन्यथा सभी फसलों में किसानों के हिसाब से प्रतिकूल प्रभाव ही देखने को मिल रहा है. जिससे किसान काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: देर रात मोटरसाइकिल एजेंसी में लगी भीषण आग, 1 करोड़ से अधिक सामान जलकर राख
किसान खेती से मोड़ रहे मुंह
किसानों का कहना है कि एक तो समय पर डीएपी और अन्य खाद उपलब्ध नहीं हो पाया और यदि ब्लैक से बाजार में खाद खरीदी भी जाती है, तो इसके लिए किसानों को अतिरिक्त शुल्क देय करना पड़ता है. जिससे किसानों की खेती महंगी हो गई है. आलम यह है कि अब किसान खेती की ओर से मुंह मोड़ रहे हैं. बेगूसराय जिले के किसानों का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे कि किसानों की भरपाई हो सके और खेती में उन्हें बढ़ावा मिल सके.
इनपुट - जितेंद्र चौधरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!