Chhath 2023: आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत, बाजारों में दिख रही रौनक, जानें सूप से लेकर दउरा तक का मूल्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1964059

Chhath 2023: आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत, बाजारों में दिख रही रौनक, जानें सूप से लेकर दउरा तक का मूल्य

Chhath 2023: राजधानी रांची में छठ पर्व के लिए सामानों के बाजार में खूब रौनक देखने को मिल रही है.

 

Chhath 2023: आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत, बाजारों में दिख रही रौनक, जानें सूप से लेकर दउरा तक का मूल्य

रांचीः राजधानी रांची का जिला स्कूल मैदान एक ऐसा छठ बाजार है. जहां पर तमाम पूजन सामग्री एक ही जगह मिलती है. इस बाजार में छठव्रती और उनके परिवार बड़ी संख्या में आकर खरीदारी करते हैं. एक दिन में दुकानदारों की मानें तो पिछली बार की बनिस्बत सामान के मूल्य में थोड़ी वृद्धि हुई है, लेकिन आस्था का पर्व होने की वजह से बिक्री में कोई कमी नहीं.

छठ के दौरान गुड़ का भी खासा इस्तेमाल होता है, इसलिए झारखंड की राजधानी रांची में शुद्ध गुड़ बेचने के लिए बिहार से भी कारोबारी आए हुए हैं. जिनका कहना है कि अमूमन अच्छे में मिलावट होती है और यह पर्व शुद्धता का है. इसलिए उसे ध्यान में रखते हुए बिहार से शुद्ध गुड़ लाकर झारखंड में बेचा जा रहा है.

जानें छठ बाजार में तमाम सामानों की कीमत

सूप- 60 रुपये से 180
टोकरी- 160 से 350 तक
दौरा- 550 सौ
पंखा- 40 रुपये पीस
कबरंगा- 20 रुपये ग्राम
पनेरा- 30 रुपये ग्राम
आंवला- 10 रुपया ग्राम
शरीफा-100 किलो
बैर- 10 रुपये ग्राम
सुतनी- 100 रुपये ग्राम
अमरूद- 100 रुपये किलो
पानी फल- 20 रुपये पाव
कांडा- 10 रुपये किलो
मूली- 40 रुपये किलो
गाजर- 100 रुपये किलो
अनानास- 80 रुपये पीस
अदरक- 40 रुपये 100 ग्राम
केला कान्धी- 200 से 400 तक
संतरा- 40 रुपये किलो से 50 रुपये किलो
सेब- 80 से 100 रुपये किलो
बड़ा बैर- 90 से 100 रुपये किलो
गड़ी- 20 रुपये 100 ग्राम
सौंफ- 40 रुपये 100 ग्राम
कसैली- 2 रुपये पीस
कमलगट्टा- 1 रुपये पीस
चुहाड़ा- 30 रुपये 100 ग्राम
बादाम दाना- 20 रुपये 100 ग्राम
सिंदूर- 10 रुपये पैकेट
बद्धि- 20 रुपये दर्जन
बत्ती- 5 रु से 10 रुपये पैकेट
छोटी इलायची- 30 रुपये 10 ग्राम
लौंग- 15 रुपये 10 ग्राम
किशमिश- 30 रुपये 100 ग्राम
काजू- 60-80 रुपये 100 ग्राम
अखरोट- 5 रुपये पीस
काठी बादाम- 2 रुपये पीस
धूप- 7 से 10 रुपये पैकेट
मखाना- 80 से 90 रुपये 100 ग्राम
पानी नारियल- 20 से 30 रुपये पीस
अगरबत्ती- 10 रुपये पैकेट
इनपुट-कामरान जलीली

यह भी पढ़ें- CM नीतीश और तेज प्रताप ने दी नहाय खाय की बधाई, सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू

Trending news