Jharkhand News: झारखंड के जंगलाटाल में जमीन विवाद में भाले से हमला, एक की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2520093

Jharkhand News: झारखंड के जंगलाटाल में जमीन विवाद में भाले से हमला, एक की हालत गंभीर

Land Dispute in Janglatil: मनिहारी थाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि यह विवाद अमदाबाद थाना क्षेत्र में हुआ था और इसलिए मनिहारी थाना पुलिस को हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं थी.

Jharkhand News: अमदाबाद के जंगलाटाल में जमीन विवाद में भाले से हमला, एक की हालत गंभीर

रांची : झारखंड के अमदाबाद थाना क्षेत्र के जंगलाटाल पंचायत में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल व्यक्ति की पहचान रविंद्र सिंह उर्फ लालू सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें पेट में भाला घुसने से गंभीर चोटें आई हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि घटना सोमवार सुबह लगभग 11 बजे की है, जब बगल के ही गांव के लोग शिवकुमार सिंह उर्फ लड्डु सिंह, प्रीतम कुमार, अजय सिंह सहित अन्य लोग तीन बिगहा जमीन पर अपना दावा करने पहुंचे. जब लालू और उनके परिवार वालों ने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. स्थिति बिगड़ते ही लाठी, भाला, हसुआ जैसी धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया. लालू सिंह के पेट में भाला घुसा दिया गया, जिससे उनका पेट का कुछ हिस्सा बाहर निकल आया. 

वहीं, उनके पिता नारद सिंह और पुत्र रवि कुमार के सिर पर हसुआ से वार किया गया, जिससे वे दोनों मूर्छित हो गए और गिर पड़े. इस खौ़फनाक दृश्य को देखकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बचाकर कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. इसके अलावा रूपा देवी, लालू की पत्नी ने बताया कि यह पूरी घटना उनके लिए एक बहुत ही खतरनाक  जैसी थी. उनके पति और बेटे की हालत बेहद नाजुक है और वह लगातार मेडिकल उपचार में हैं. ग्रामीणों की मदद से यह सब संभव हो सका. दूसरी ओर विवाद के दूसरे पक्ष के प्रीतम कुमार ने कहा कि विवाद के दौरान, उनका पक्ष पहले से ही खुद को घायल महसूस कर रहा था. उनका आरोप था कि नारद सिंह और उनके बेटे ने पहले हसुआ से हमला किया था, जिससे उन्हें चोटें आईं.

साथ ही मनिहारी थाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि विवादित स्थल अमदाबाद थाना क्षेत्र में आता है और इस कारण मनिहारी थाना पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं थी. यह घटना जमीनी विवादों के बढ़ते खतरनाक रूप को उजागर करती है, जहां बेमतलब की हिंसा से परिवारों की जान और जीवन संकट में डाल दी जाती है. मामले की जांच अब अमदाबाद थाना पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़िए-  पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, 'योर फ्यूचर' वीडियो ने बढ़ाई चिंता

Trending news