बाबरी विध्वंस के कोर्ट के फैसले पर RJD नेता ने खड़े किए सवाल, कहा- आडवाणी-जोशी की चुप्पी से हैरान
Advertisement

बाबरी विध्वंस के कोर्ट के फैसले पर RJD नेता ने खड़े किए सवाल, कहा- आडवाणी-जोशी की चुप्पी से हैरान

शिवानंद तिवारी ने कहा कि आडवाणी जी को तो आगे आकर बोलना चाहिए था कि उन्होंने ये काम किया है. उनका नाम इतिहास में दर्ज हो जाता. महात्मा गांधी भी अपनी गलतियों को स्वीकार करते थे.

बाबरी विध्वंस के कोर्ट के फैसले पर RJD नेता ने खड़े किए सवाल, कहा- आडवाणी-जोशी की चुप्पी से हैरान.

पटना: बिहार के आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े किए. शिवानंद तिवारी (ShivanandTiwary) ने कहा कि कोर्ट के फैसले से निराशा हुई है. हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट और बाकी के कोर्ट का जो रवैया रहा है उससे ऐसे ही फैसले की उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि लेकिन उससे ज्यादा हैरानी आडवाणी और जोशी की चुप्पी पर हो रही है.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि आडवाणी जी को तो आगे आकर बोलना चाहिए था कि उन्होंने ये काम किया है. उनका नाम इतिहास में दर्ज हो जाता. महात्मा गांधी भी अपनी गलतियों को स्वीकार करते थे.

इसके अलावा शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि वह कांग्रेस के रवैये से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हम पर दवाब बना रही है. आप हमारा ही गर्दन दबाकर हमारी ही कीमत पर सीट चाहिएगा तो ये अन्याय है. आप राष्ट्रीय पार्टी हैं हम क्षेत्रीय दल हैं. यहां ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ना हमारा हक़ बनता है.

आरजेडी नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक़्त हमने राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार माना था. कांग्रेस 120 साल पुरानी पार्टी है. हमें उम्मीद है कांग्रेस बड़प्पन दिखाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि आरएलएसपी और हम पार्टी महागठबंधन से गई तो दूसरी लेफ्ट पार्टियां साथ में आईं. मुकेश सहनी को भी हम अपने ही कोटे से सीट दे रहे हैं.