बिहार: तेजस्वी यादव ने विवादों के बीच बताई अच्छे डॉक्टर की परिभाषा, कहा-आप भगवान हैं!
Advertisement

बिहार: तेजस्वी यादव ने विवादों के बीच बताई अच्छे डॉक्टर की परिभाषा, कहा-आप भगवान हैं!

Tejashwi Yadav: पटना एनएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह को निलंबित करने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव काफी चर्चा में हैं.

(फाइल फोटो)

पटना: Tejashwi Yadav: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने अच्छे डॉक्टर की परिभाषा बताई है. उन्होंने कहा, 'अच्छा डॉक्टर वो नहीं जो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए, अच्छा डॉक्टर वो होता है तो ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाए.'

'भगवान को किसी ने नहीं देखा'
तेजस्वी यादव ने ये बात युवा डॉक्टरों से कही. उन्होंने कहा, 'आप लोगों को इसी सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.' उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर हम आप सबको अपना अनुभव बताते हैं-'भगवान को किसी ने नहीं देखा लेकिन धरती पर डॉक्टरों को ही लोग भगवान मानते हैं.'

युवा चिकित्सकों को बांटी डिग्री
दरअसल, तेजस्वी यादव शनिवार को कटिहार स्थित अल-करीम यूनिवर्सिटी में आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. इस मौके पर उन्होंने युवा डॉक्टरों से ये बाते कहीं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने युवा चिकित्सकों को डिग्री भी बांटी.

'डॉक्टर समर्पण भाव से करें काम'
उन्होंने आगे कहा, 'बीमारी से लड़ने व प्रदेश को स्वस्थ बनाने में युवा चिकित्सकों को समर्पित होकर काम करने की जरूरत है. मरीज को इलाज के साथ ही अच्छे व्यवहार से भी लाभ मिलता है.'

'डॉक्टर समाज की बड़ी संपत्ति'
इसको लेकर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'एक डॉक्टर के रूप में आपके पास जितने अधिक मूल्य हैं, एक डॉक्टर के रूप में आप समाज के लिए उतनी ही बड़ी संपत्ति हैं. एक डॉक्टर के रूप में आपकी सीखने की प्रक्रिया जीवन के अंतिम दिन तक जारी रहती है. मैं उन सभी ( युवा डॉक्टरों) के जीवन में सफलता की कामना करता हूँ! एक योग्य डॉक्टर के रूप में आप जो कुछ भी करते हैं, उस पर आपकी प्रशंसा हो सकती है.

बता दें कि इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इससे पहले शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि बिहार के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी की IMA को चुनौती, कहा-जहां जाना है चले जाएं पर बेईमानों को सजा मिलेगी'

Trending news