Katihar Firing: कटिहार में बिजली लेकर प्रदर्शन के दौरान 3 लोगों को पुलिस के द्वारा गोली मारी गई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. इसी मामले में आज (27 जुलाई) बिहार के ऊर्जा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आंदोलन करने का सभी को अधिकार है और समस्या सही हो तो उनकी समस्याओं का हल निकालना चाहिए
Trending Photos
Katihar Firing: कटिहार गोलीकांड की वजह से बिहार की सियासत पूरी तरह से गर्म हो गई है. विपक्ष पूरी तरह से नीतीश सरकार पर हमलावर है. इस बीच कभी नीतीश कुमार के साथी रहे उपेंद्र कुशवाहा ने उन पर जमकर निशाना साधा. कार्यकर्ता सम्मेलन में नवादा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने यहां से अपनी रणनीति बनाई और आगे काम करना शुरू किया.
दरअसल, कटिहार में बिजली लेकर प्रदर्शन के दौरान 3 लोगों को पुलिस के द्वारा गोली मारी गई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. इसी मामले में आज (27 जुलाई) बिहार के ऊर्जा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आंदोलन करने का सभी को अधिकार है और समस्या सही हो तो उनकी समस्याओं का हल निकालना चाहिए, लेकिन उसकी जगह गोली और आंदोलन करोगे तो गोली खाओगे. यह बयान पागलपन है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में उपेंद्र कुशवाहा ने ट्रांसफर पोस्टिंग रद्द करने के मामले में कहा कि नीतीश कुमार की अपनी छवि चमकाना है. हम भ्रष्टाचार वाले नहीं हैं. ये दिखाना है कोई कमजोर मंत्री है उसके दिमाग में ऐसा काम कर दो, बाकी जगह उनके आसपास जो लोग हैं उनकी भी एक बार जांच हो जाए.
ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार पर शकील अहमद खान ने ये क्या बोल दिया
बता दें कि बिजली की बदहाल व्यवस्था के विरोध में बिहार के कटिहार में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी थी, जिसमें गोली लगने से तीन की हालत गंभीर हो गई. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कटिहार के डीएम ने इन मौतों की पुष्टि की है. लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोली लगने से इनकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:कटिहार गोलीकांड में दूसरे घायल की भी मौत, मंत्री विजेंद्र ने ये क्या कह दिया
इस मामले में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. मंत्री विजेंद्र यादव ने बयान देते हुए कहा, अब अगर बदमाशी कोई करेगा तो पुलिस क्या करेगी, लाठीचार्ज और गोली भी चलती है. वहीं, मुआवजा देने के बाद पर मंत्री ने कहा, वह देखा जाएगा.