Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधते हुए कहा कि राजद की स्थिति यह है कि जैसे की कोई डूब रहा हो, उसको तिनके का सहारा मिल जाए, उस तरफ दौड़ पड़ता हैं. 2025 में जो चुनाव होगा इस चुनाव में एनडीए इतना मजबूत है.
Trending Photos
पटनाः Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा है. उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधते हुए कहा कि राजद की स्थिति यह है कि जैसे की कोई डूब रहा हो, उसको तिनके का सहारा मिल जाए, उस तरफ दौड़ पड़ता हैं. 2025 में जो चुनाव होगा इस चुनाव में एनडीए इतना मजबूत है. अब आरजेडी का कहीं भी अता पता नहीं रहने वाला है. लालू यादव बस तिनके का सहारा खोज रहे है और बोल रहे हैं नीतीश आ जाए नीतीश आ जाए. लेकिन नीतीश कुमार ने साफ कह दिया है कि NDA के साथ हैं और NDA के साथ रहेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में बिल्कुल नहीं हो सकता है कि सरकार चेंज होगा. नीतीश कुमार राजद के साथ क्यों जाएंगे. अभी बिल्कुल कंफर्टेबल स्थिति में एनडीए के साथ है. एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को तय कर लिया है. क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव होगा. कोई राजनीतिक कारण कहीं से भी कुछ भी नहीं है कि नीतीश कुमार या उनकी पार्टी के लोग क्यो जायेंगे. नीतीश कुमार राजद के साथ नहीं जाएंगे. क्योंकि राजद के साथ जाकर जिस तरह से दुर्गति राज्य के हुई, अब कोई भी अटकलें लगा रहे है. गलत है नीतीश कुमार NDA के साथ ही रहेंगे.
प्रशांत किशोर को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर लोगों के बीच में घूम-घूम कर कह रहे थे नवा फेल न हुआ पास को मुख्यमंत्री बनाएंगे लालू यादव और आप लोग साथ हो जाते हैं, लेकिन एक दिन ऐसा बयान आया कि प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी इस आंदोलन का नेतृत्व करें, अब उनकी असलियत सामने आ रही है कि प्रशांत किशोर की असलियत क्या है. तेजस्वी के पीछे चलने के लिए प्रशांत किशोर तैयार हैं. इससे उनकी मंशा साफ होती है.
BPSC मामलों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि BPSC तमाम चीजों को देख रहा है. एग्जाम को लेकर और मुख्यमंत्री संवेदनशील है. अभ्यर्थियों के साथ न्याय होगा. वहीं 15 जनवरी से NDA की यात्रा को लेकर कुशवाहा ने कहा कि जो लोकसभा का चुनाव परिणाम आया और जो अपेक्षा थी उसके अनुकूल परिणाम नहीं आए. उसके अनुकूल समीक्षा के दौरान एक बात आई थी कि कोऑर्डिनेशन की कमी एनडीए के नीचे के नेताओं के बीच में रही है. जिसका भी अब कोआर्डिनेशन बेहतर से बेहतर बनाया जाए. इसको ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम तय हुए एनडीए की ओर से सभी जगह लोग मिलकर जिला प्रखंड में बैठेंगे. इसका लाभ NDA को मिलेगा. परिवर्तन आने के लिए जो कुछ कहा जा रहा है गलत है कोई भी परिवर्तन होने वाला नहीं है. लालू यादव या आरजेडी वाले ख्याली पुलाव पका रहे है.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!