तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह आएंगे तो बेकार की बात करेंगे. मैंने कल ही कह दिया था और मैंने वीडियो भी डाला है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या स्पेशल पैकेज देंगे लेकिन 8 साल हो गए अभी तक दिया नहीं.
Trending Photos
पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार के सीमांचल क्षेत्र में आज पहुंच गए हैं. यहां अमित शाह आज पूर्णिया में हैं जहां उनके कई कार्यक्रम हो चुके हैं और कल का दिन अमित शाह किशनगंज में गुजारेंगे. ऐसे में अमित शाह के इस दौरे को 2024 के लोकसभा चुनावी सभाओं के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा इस दौरे के साथ सीमांचल के 4 लोकसभा सीटों पर अपना जनाधार कायम करने की जुगत में लगी हुई है. वहीं अमित शाह के इस दौरे पर विपक्षी दल के नेता जमकर निशाना साध रहे हैं.
अमित शाह के बिहार दौरे को तेजस्वी यादव ने बताया कॉमेडी शो
बिहार में बदले सियासी समीकरण और नई सरकार के गठन के बाद से जदयू और राजद अमित शाह के इस दौरे पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. ऐसे में अमित शाह के इस दौरे को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कॉमेडी शो बताया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर आने और जेडीयू आरजेडी पर निशाना साधने को लेकर अपना बयान दिया.
अमित शाह को लेकर बोले तेजस्वी, वह आएंगे झूठ का माहौल बनाएंगे और कहेंगे कि जंगल राज है
तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह आएंगे तो बेकार की बात करेंगे. मैंने कल ही कह दिया था और मैंने वीडियो भी डाला है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या स्पेशल पैकेज देंगे लेकिन 8 साल हो गए अभी तक दिया नहीं. तेजस्वी ने आगे कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि वह आएंगे झूठ का माहौल बनाएंगे और कहेंगे कि जंगल राज है.
तेजस्वी बोले दिल्ली दिल्ली में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है
तेजस्वी ने अमित शाह के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जो दिल्ली में बैठते हैं वहां पर क्राइम का आंकड़ा देख लीजिए और वहीं का आप आंकड़ा निकाल लीजिए क्योंकि दिल्ली में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. एनसीआरबी का आंकड़ा जो है उसमें साफ है दिल्ली में क्राइम बिहार से अधिक है. जब देश की राजधानी दिल्ली सुरक्षित नहीं है तो आप बिहार आकर यहां लोगों को बेवकूफ बनाना चाहते हैं. पहले कहते थे कि बिहार को नंबर वन राज्य मोदी जी बना देंगे. आज 8 साल से बिहार में डबल इंजन की सरकार थी तो क्यों नहीं बिहार को नंबर वन राज्य बनाया. हर जगह भेदभाव किया जा रहा है. शिक्षा विभाग में पैसा नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण सड़कों के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है. बिहार में सारा आंकड़ा हम लोग लेकर बैठे हुए हैं. अमित शाह जो भाषा बोल रहे थे उसपर हमें हंसी आ रही थी. सच में यह कॉमेडी शो चल रहा था. तेजस्वी ने आगे कहा कि वह देश के गृह मंत्री हैं लेकिन लग नहीं रहा था कि भारत के गृहमंत्री बोल रहे हैं. हमको ना नेता लग रहे थे और न मंत्री लग रहे थे. अब हम नहीं बताना चाह रहे हैं कि क्या लग रहे थे.
बिहार के शिक्षा मंत्री ने अमित शाह की रैली पर कहा, बीजेपी नफरत बोने वाली पार्टी
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह आज पूर्णिया में हैं. यहां उन्होंने रैली को संबोधित किया. राजद के दिग्गज नेता और शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर ने अमित शाह की रैली पर निशाना साधा है.
डॉक्टर चंद्रशेखर ने कहा कि, बीजेपी नफरत बोने वाली पार्टी है. साल 2024 में परिवर्तन होगा. अमित शाह सपना देख रहे हैं. बीजेपी के पास अभी 303 सीटे हैं और बिहार में बीजेपी शून्य पर आउट हो जाएगी. देश में परिवर्तन होगा और बिहार इस परिवर्तन का गवाह बनेगा. बिहार में मगध भी है और अखंड भारत में मगध से चार-चार चक्रवर्ती सम्राट हुए हैं. बिहार परिवर्तन की भूमि है और नीतीश बाबू परिवर्तन की अगुवाई करेंगे. राजद के दिग्गज नेता ने कहा नीतीश बाबू पीएम मेटेरियल हैं और अगर पीएम बनेंगे तो और बढ़ियां होगा. नीतीश बाबू का नेतृत्व मिलेगा.
(रिपोर्ट- प्रीतम कुमार)
ये भी पढ़ें- G20 के राष्ट्राध्यक्षों को तोहफे में मिलेगी मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लहठी, तैयारी जोरों पर