Bihar Politics: दिल्ली चुनाव नहीं लड़ेगी RJD, 'बिहारी' विवाद पर भी तेजस्वी ने किया था केजरीवाल का समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2600157

Bihar Politics: दिल्ली चुनाव नहीं लड़ेगी RJD, 'बिहारी' विवाद पर भी तेजस्वी ने किया था केजरीवाल का समर्थन

Bihar Politics: राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. राजद के इस फैसले से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को काफी राहत मिली होगी.

तेजस्वी यादव-अरविंद केजरीवाल

RJD On Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस से तनातनी की खबरों के बीच राजद ने आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत दी है. दरअसल, राजद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरने का इरादा बदल दिया है. अब पार्टी दिल्ली का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस बात की जानकारी दी. मनोज झा ने कहा कि उनकी पार्टी आप और कांग्रेस दोनों को समर्थन देगी. वहीं इंडिया ब्लॉक में फूट को लेकर मनोज झा ने कहा कि हर राज्य की स्थिति अलग-अलग होती है. उन्हीं के अनुसार, पार्टियां अपने निर्णय लेती है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है और आगे भी रहेगा.

तेजस्वी यादव इससे पहले 'यूपी-बिहार' वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर चुके हैं. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों एक बयान में बीजेपी पर फर्जी वोटर बनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार से लोगों को लाकर दिल्ली में फर्जी वोटर बनाया जा रहा है. उनके इस बयान पर काफी विवाद हो गया था. केजरीवाल के इसी बयान का तेजस्वी ने समर्थन किया था. तेजस्वी ने कहा था कि वोटर लिस्ट में मतदाओं के नाम जोड़ने और हटाने की बात हो रही है. महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव के दौरान आखिरी में लाखों वोट जुटे. यह मामला जोड़ने और हटाने का है.

ये भी पढ़ें- 'जब तक दोबारा परीक्षा नहीं कराएगा, तब तक...', खान सर का BPSC को क्लियर जवाब

अब राजद ने मैदान से हटकर केजरीवाल को बड़ी राहत दी है. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चिराग पासवान की लोजपा-रामविलास ने बीजेपी के साथ मिलकर दिल्ली चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ही दिल्ली चुनाव की रूपरेखा तय करने में जुटे हुए हैं. एनडीए में जेडीयू को 2 से 4 सीटें तो वहीं लोजपा-रामविलास को एक सीट मिल सकती है. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news