Bihar Politics: लालू प्रसाद राजद कार्यकारिणी की बैठक बुला रहे, तो राहुल गांधी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2601342

Bihar Politics: लालू प्रसाद राजद कार्यकारिणी की बैठक बुला रहे, तो राहुल गांधी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना 18 जनवरी को पहुंच रहे हैं, जहां वो कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसी दिन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला रहे हैं.

 

लालू प्रसाद राजद कार्यकारिणी की बैठक बुला रहे, तो राहुल गांधी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में 18 जनवरी का दिन बहुत खास होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार पहुंच रहे हैं और वहां पर वे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दूसरी ओर, इसी दिन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला रहे हैं. इन दिनों कांग्रेस और राजद के संबंध ठीक नहीं माने जा रहे हैं. खासतौर से तब से जब लालू प्रसाद यादव ने इंडिया ब्लॉक की लीडरशिप के लिए ममता बनर्जी के नाम पर मुहर लगाई थी. उसके बाद दिल्ली चुनाव को लेकर भी राजद और कांग्रेस के बीच मतभेद उजागर हो रहे हैं. राजद एक तरह से आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी दिख रही है तो कांग्रेस दिल्ली चुनाव में अलग थलग पड़ती नजर आ रही है. ऐसे में पटना में राहुल गांधी का आगमन और लालू प्रसाद यादव का राजद कार्यकारिणी की बैठक बुलाना काफी मायने रखता है.

ये भी पढ़ें: राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं,लालू की बेटी मीसा भारती के आत्मविश्वास का क्या है राज?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने बताया कि 18 जनवरी को बिहार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी आ रहे हैं. इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. पूरे बिहार के कांग्रेसी इस कार्यक्रम में नजर आ सकते हैं. इस दिन राहुल गांधी के पटना में 2 कार्यक्रम हैं. एक कार्यक्रम बापू सभागार में होने वाला है तो दूसरा कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में. सदाकत आश्रम में राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से संवाद करने वाले हैं. 

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कहा, "कांग्रेस और INDIA ब्लॉक के सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, क्योंकि साल की शुरुआत में राहुल गांधी जैसे कद्दावर नेता राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. INDIA ब्लॉक में कोई टूट नहीं होने वाली है. यहां का जो गठबंधन है, वह INDIA ब्लॉक बनने के काफी सालों पहले से है. वामदल, राजद और कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं हैं."

अखिलेश प्रसाद सिंह ने यह भी कहा, राहुल गांधी पटना आ रहे हैं और वे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. हमलोग अपनी बात बताएंगे और उनकी बात को सुनेंगे. जो करेक्टिव मेजर्स लेना होगा, वो हमलोग करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. 

ये भी पढ़ें: पीनू डॉन ने पहले लिखवाई जमीन, फिर शिवपूजन महतो को फॉर्च्यूनर से छोड़ा यहां

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने जी मीडिया से बातचीत में बताया, सदाकत आश्रम में स्टाफ के लिए फ्लैट बनाया गया है, जिसका नामकरण इंदिरा गांधी के नाम से किया गया है. इसके अलावा सदाकत आश्रम के सभागार का नामकरण स्व. राजीव गांधी के नाम पर किया गया है. राहुल गांधी इनका उद्घाटन करने वाले हैं. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, जिस तरह से भाजपा स्वतंत्र संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है, इसको लेकर इस सम्मेलन में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news