Bihar Politics: आप जरा जान लीजिए भूलिए मत! चिराग पासवान के बहाने RJD MLC ने नीतीश कुमार पर कसा तंज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1980380

Bihar Politics: आप जरा जान लीजिए भूलिए मत! चिराग पासवान के बहाने RJD MLC ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

Bihar Politics: सुनील सिंह (Sunil Kumar Singh) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ फोटो अपने फेसबुक पर शेयर किया. राजद एमएलसी सुनील सिंह (Sunil Kumar Singh) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) की यह मुलाकात किसी शादी समारोह का लग रहा है.

सुनील सिंह और चिराग पासवान

Bihar Politics: राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) अकसर सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार पर इशारों ही इशारों में निशाना साधते रहते हैं. सुनील सिंह (Sunil Kumar Singh) ने 26 नवंबर, 2023 दिन रविवार को एक नया पोस्ट किया. राजद एमएलसी (Sunil Kumar Singh) ने अपने फेसबुक पोस्ट में नाम लिए बिना सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने (Sunil Kumar Singh) लिखा- आप जरा जान लीजिए भूलिए मत!

सुनील सिंह और चिराग पासवान दिखे एक साथ
सुनील सिंह (Sunil Kumar Singh) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ फोटो अपने फेसबुक पर शेयर किया. जिसमें दोनों नेता हंसते- मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं. राजद एमएलसी सुनील सिंह (Sunil Kumar Singh) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) की यह मुलाकात किसी शादी समारोह का लग रहा है. सुनील सिंह (Sunil Kumar Singh) इस दौरान चिराग पासवान के हाथ पकड़े और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले 'सोशल इंजीनियरिंग' प्रयोग पर जोर, JDU ने दिखाई ताकत

राजद एमएलसी का पोस्ट
राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- आज का यह फोटो जो आदरणीय चिराग पासवान जी के साथ का है, यह एक शादी समारोह का है! जिसे पूरे होशो हवास में हनुमान चालीसा पढ़ते हुए बहुत ही डरते-सहमते पोस्ट करना पड़ रहा है. कारण स्पष्ट है कि कुछ महीने पूर्व मैंने एक केंद्रीय मंत्री जी के साथ सरकारी कार्यक्रम का फोटो पोस्ट किया था, जिसे देखते के साथ ही साहब जी का ब्रह्मांड जो पहले से ही गड़बड़ चल रहा था और भी चना जोर गर्म हो गया था, क्योंकि विपक्षी नेताओं के साथ पेंग बढ़ाना साहब जी का जन्मसिद्ध अधिकार के साथ कॉपीराइट भी है. अगर दुसरा कोई भी व्यक्ति ऐसी हिमाकत किया तो वो बीजेपी का एजेंट माना जायेगा. आप जरा जान लीजिए भूलिए मत!

ये भी पढ़ें:Jharkhand News: शासन-प्रशासन की मिलीभगत से पिछड़ा है झारखंड : जयराम महतो

Trending news