Ravi Shankar Prasad News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सीट से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी में इतना भी संस्कार नहीं है कि अगर उनसे गलती हो गई है तो वह माफी मांगे.
Trending Photos
Ravi Shankar Prasad On Rahul Gandhi: संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर) को हुई धक्का-मुक्की में दो भाजपा सांसद चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सीट से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के घायल सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी से अस्पताल में मुलाकात की. रविशंकर प्रसाद ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि दोनों घायल सांसद दर्द से परेशान हैं. प्रताप सारंगी के पूरे सिर पर पट्टी बंधी हुई है. आज देश का लोकतंत्र और संसद शर्मसार हुई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके लिए जिम्मेदार हैं. राहुल गांधी, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र हैं, एक पूर्व प्रधानमंत्री के पौत्र हैं, यह उनकी विरासत है? क्या उन्होंने अपने पूर्वजों से यही संस्कार सीखा है? राहुल गांधी संसद में जाने के लिए साइड से निकल सकते थे, लेकिन उन्होंने बल का प्रयोग किया और धक्का दिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी में इतना भी संस्कार नहीं है कि अगर उनसे गलती हो गई है तो वह माफी मांगे. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस देश से साफ हो रही है लेकिन अहंकार में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी को समझाना चाहिए. रवि शंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाजपा के चोटिल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का राम मनोहर लोहिया अस्पताल जाकर कुशल क्षेम जाना. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. 'लोकतंत्र के मंदिर' संसद भवन में राहुल गांधी और कांग्रेस के सांसदों द्वारा अराजकता और नफरती कारनामा बेहद निंदनीय है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कर्मचारियों का बढ़ गया DA, नीतिश कैबिनेट में 44 एजेंडों पर लगी मुहर
उन्होंने कहा कि संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे कुकृत्य को देशवासी कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि मोहब्बत की दुकान चलाने का झूठा दावा करने वाले राहुल गांधी का अहंकारी और हिंसक चेहरा आज सामने आ गया. विपक्ष के नेता के महत्वपूर्ण पद पर बैठे राहुल गांधी आज नागालैंड (नॉर्थ ईस्ट) से महिला सांसद एस. फंगनोंन कोन्याक के साथ अशोभनीय व्यवहार किया तथा सांसदों को धक्का दिया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं. इनके साथ सहानुभूति के एक शब्द कहने की बजाय राहुल गांधी टेलीविजन पर साफ कहते दिखाई पड़ रहे है कि उन्होंने धक्का दिया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!