PM Modi In Darbhanga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा में एम्स (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वे अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया के बीच नई सड़क परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. इस सड़क का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 766 करोड़ रुपए होगी. इस सड़क से क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी होगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी.
Trending Photos
दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा में एम्स (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे और इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम स्थल पर कई प्रमुख नेता जैसे चिराग पासवान, नित्यानंद राय और रामनाथ ठाकुर पहले ही मंच पर पहुंच चुके हैं. अब बस प्रधानमंत्री के आने का इंतजार है, जिनके पहुंचते ही लगभग एक घंटे का यह कार्यक्रम शुरू होगा. दरभंगा एम्स बनने से बिहार को दूसरा एम्स मिलेगा, जिससे यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी और उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज दरभंगा में तीन नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों और 389 करोड़ रुपए की लागत से बने दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मोदी शोभन बाईपास से ही इन तीनों रेलवे स्टेशनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. जिन रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दरभंगा बाईपास हॉल्ट (जो दिल्ली मोड़ के पास स्थित है) और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन रेलवे स्टेशनों के बनने से क्षेत्र के लोगों को यात्रा में आसानी होगी.
इसके अलावा पीएम मोदी अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया के बीच नव निर्मित सड़क परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे. यह सड़क दो चरणों में बनाई जाएगी और इसकी कुल लागत 766 करोड़ रुपए होगी. इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी होगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए दरभंगा शहर में ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. 12 नवंबर की रात 12 बजे से 13 नवंबर की दोपहर 3 बजे तक शोभन मोड़ से बाईपास होकर शहर में बड़े वाहनों और कॉमर्शियल गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी. 13 नवंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक दोपहिया और चारपहिया वाहन दिल्ली मोड़ से होकर ही शहर में प्रवेश करेंगे. सभा स्थल की ओर जाने वाले वाहनों को शोभन मोड़ से बाईपास होकर जाने की अनुमति दी गई है, ताकि यातायात में कोई रुकावट न आए.
साथ ही प्रधानमंत्री के इन कार्यक्रमों से दरभंगा और आसपास के इलाकों में विकास को नई दिशा मिलेगी. एम्स और नए रेलवे स्टेशनों के साथ ही सड़क परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, परिवहन और कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
ये भी पढ़िए- बिहार में 4 और झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान शुरू, बूथों पर लगी लंबी कतार