'शराब के टैक्स से नेताओं की सुरक्षा, हेलीकॉप्टर या फर्नीचर पर नहीं होगा खर्च', PK ने बताया फिर क्या होगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2442966

'शराब के टैक्स से नेताओं की सुरक्षा, हेलीकॉप्टर या फर्नीचर पर नहीं होगा खर्च', PK ने बताया फिर क्या होगा

Prashant Kishor News: बिहार की राजधानी पटना में प्रशांत किशोर ने शिक्षाविदों के साथ बैठक की. पीके ने इस बैठक में बताया कि कैसे बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था ठीक होगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी हटाकर उससे मिलने वाले टैक्स के पैसे से बिहार की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सकती है. 

शिक्षाविद् के साथ शिक्षा संवाद करते प्रशांत किशोर

Patna News: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर से पहले समाज के अलग अलग वर्गों के साथ बैठकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर रहे हैं. इसी कड़ी में जन सुराज ने पटना स्थित ज्ञान भवन में बिहार के शिक्षाविद् के साथ 'शिक्षा संवाद' आयोजित किया. 'शिक्षा संवाद' में प्रशांत किशोर ने अपनी बात रखते हुए एक महत्वपूर्ण बयान दिया. 

उन्होंने कहा कि अगर राज्य में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाना है, तो 5 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त पूंजी निवेश की जरूरत होगी. यह राशि 50 हजार करोड़ रुपए के अतरिक्त होगी, जो अभी शिक्षा पर बिहार सरकार हर वर्ष खर्च कर रही है.

प्रशांत किशोर ने इस पूंजी को जुटाने के लिए एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को हटाकर शराब के टैक्स से मिलने वाले राजस्व को अगले 20 वर्षों तक सिक्योरिटाइज किया जा सकता है. इस राजस्व का उपयोग बजट में नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे बिहार में एक नई और सशक्त शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:'सरकार को करप्शन पर कार्रवाई करनी चाहिए', पुल गिरने पर आ गया अश्विनी चौबे का बयान

प्रशांत किशोर ने इस बात पर बल दिया कि शराब के टैक्स से आने वाला पैसा नेताओं की सुरक्षा, उनके हेलीकॉप्टर या फर्नीचर पर खर्च न होकर, केवल और केवल बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च होना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि इस मुद्दे पर कानून में प्रावधान किया जाए और जन सुराज के घोषणा पत्र में यह स्पष्ट किया जाएगा कि अगर शराबबंदी हटाई जाएगी, तो इसका पूरा राजस्व बिहार के बच्चों की पढ़ाई और राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने में खर्च किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह जनवरी में करने जा रहे तीसरी शादी?पत्नी ज्योति सिंह के दावे ने भूचाल ला दिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news