Patna News: पटना के जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम आपूर्ति के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने इस मामले की जांच की है. अब उन एजेंसियों को नोटिस जारी किया गया, जिन्होंने बढ़ा-चढ़ाकर बिल भेजा है.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: बिहार के पटना में लोकसभा चुनाव के दौरान हुआ अनोखा कारनामा अब सामने आया है. पटना में लोकसभा इलेक्शन के दौरान एक चुनाव कर्मी ने दिन भर में दस प्लेट खाना खाया. इतना ही नहीं उसने नाश्ता अलग से किया. लोकसभा चुनाव के दौरान भोजन-नाश्ता की आपूर्ति करने वाली एजेंसियों ने पटना जिला प्रशासन को 18 करोड़ रुपये का बिल दिया है. एजेंसियों द्वारा भेजे गए बिल के मुताबिक, पटना जिले के 2 लोकसभा क्षेत्र और मुंगेर लोक सभा के 1 विधानसभा क्षेत्र में तैनात 20 हजार चुनाव कर्मियों के चुनाव के दौरान खाना-नाश्ता का 18 करोड़ रुपये का नाश्ता-पानी और भोजन किया. इतना ज्यादा बिल देखकर पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह का माथा चकरा गया.
पटना के जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम आपूर्ति के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने इस मामले की जांच की है. जांच करने वाले अधिकारियों की मानें तो मूल बिल विपत्र से लगभग 10 गुना अधिक खर्च का ब्योरा दिया गया. जिसके बाद डीएम ने बिल में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद जिला प्रशासन एजेंसियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अब उन एजेंसियों को नोटिस जारी किया गया, जिन्होंने बढ़ा-चढ़ाकर बिल भेजा है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि नोटिस भेजने के लिए एजेंसियों को चिह्नित कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पटना के जिलाधिकारी ने एजेंसियों को नोटिस भेजा है और उनसे निश्चित अवधि के अंदर जवाब मांगा है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'भारत सरकार की योजनाओं ने जिंदगी बदल डाली', PM की रैली में आई महिलाओं ने कही ये बात
पटना डीएम के अनुसार, केवल भोजन और नाश्ते को लेकर ही नहीं बल्कि कई और चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. जब पूरे मामले की गहराई से छानबीन की गई तो यह सामने आया कि बिल विपत्र में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है. जिस जगह पर पुलिसकर्मी का आवासन स्थल था, उसकी क्षमता सौ लोगों के बैठने की थी. इन सौ लोगों के आवासन वाली जगह पर 80 से 90 पंखे और बल्ब को लगाए जाने का बिल दिया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!