Bihar News: भागलपुर के इशाकचक इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उसकी शादी 14 फरवरी 2020 को तलहा अकरम से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले 10 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे.
Trending Photos
Bihar News: दिल्ली की एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर बिहार के भागलपुर पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले दिलीप राय नाम के व्यक्ति से हुई थी. शादी से पहले दोनों दिल्ली में काम करते हुए मिले और दोस्ती के बाद दोनों ने प्रेम-विवाह किया. शादी के कुछ साल बाद दिलीप ने उसे मायके में छोड़ दिया और वापस भागलपुर चला गया. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति का अपने पड़ोस की महिला के साथ प्रेम-प्रसंग है. साथ ही पति की तलाश में भागलपुर पहुंची महिला ने पता लगाया कि उसका पति यहां एक प्रशासनिक पदाधिकारी की गाड़ी का ड्राइवर है. उसने महिला थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिलीप को बुलाकर पूछताछ की बात कही है.
दहेज प्रताड़ना का मामला भी सामने आया
भागलपुर के ही एक अन्य मामले में इशाकचक थाना क्षेत्र की महिला ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि 14 फरवरी 2020 को उसकी शादी तलहा अकरम से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले उससे 10 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे.
महिला ने लगाई न्याय की गुहार
महिला का आरोप है कि दहेज न देने पर उसे धमकी दी गई कि पति दूसरी शादी कर लेगा. इसी बीच महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उसकी मौत हो गई. इसके बाद ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे मायके भेज दिया. अब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है. इन दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़िए- PM Modi ने किया बिरसा मुंडा को नमन, जनजातीय गौरव दिवस पर दी शुभकामनाएं