Chatra News: झारखंड के चतरा (Chatra) जिले के हंटरगंज प्रखंड में एक ऐसा विद्यालय है, जहां 400 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इन बच्चों के भविष्य संवारने के लिए मात्र एक शिक्षक पदस्थापित हैं. ऐसे में शिक्षक की समस्या से जूझ रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैनी के विद्यार्थियों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया. बच्चों ने मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) का बहिष्कर कर दिया.
Trending Photos
Chatra News: झारखंड के चतरा (Chatra) जिले के हंटरगंज प्रखंड में एक ऐसा विद्यालय है, जहां 400 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इन बच्चों के भविष्य संवारने के लिए मात्र एक शिक्षक पदस्थापित हैं. ऐसे में शिक्षक की समस्या से जूझ रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैनी के विद्यार्थियों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया. बच्चों ने मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) का बहिष्कर कर दिया. इस दौरान बच्चों ने कहा कि 'हमें भोजन नहीं, शिक्षा चाहिए'.
यह भी पढ़ें: नीतीश की यात्रा को दमन की यात्रा बताने पर भड़के डॉ. प्रेम कुमार, विपक्ष पर जमकर बरसे
विद्यार्थियों ने कहा कि पहले विद्यालय में शिक्षक का पदस्थापन किया जाए फिर मध्याह्न भोजन करेंगें. बच्चों के हंगामे की वजह से विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था पूरे दिन बाधित रही. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार ने बताया कि पिछले चार वर्षों से यहां मात्र एक शिक्षक पदस्थापित हैं. जिसके भरोसे विद्यालय चल रहा है. विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 8 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं. ऐसे में विद्यालय में 400 छात्र-छात्राए पंजीकृत हैं. शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 30 बच्चों पर एक शिक्षक की नियुक्ति होना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रहा है.
यह भी पढ़ें: 8 साल बाद गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी बिहार की झांकी, जानिए क्या होगा खास?
आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा निर्वाचन ड्यूटी, मिड डे मील वितरण, स्कूल भवन निर्माण कार्य, छात्रवृत्ति वितरण, पुस्तक वितरण, यूनिफॉर्म वितरण, और परीक्षा ड्यूटी सहित अनेक काम दिए जाते हैं. इसको लेकर पंचायत के मुखिया ने विद्यालय में शिक्षक की कमी की समस्या को विभाग की लापरवाही बताया है. उन्होंने कहा कि विभाग जब चाहे यहां शिक्षक भेज सकती है, लेकिन उनका ध्यान ही इस ओर नहीं जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक पदस्थापन को लेकर कई बार विभाग को पत्र लिखा गया, लेकिन विभाग के द्वारा कोई भी सार्थक पहल नहीं किया गया. अब देखना होगा कि विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा सूद ली जाती है या फिर बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!