BPSC Student Protest Highlights: प्रशांत किशोर को कोर्ट से मिली जमानत, पीके ने खुद फंसा दिया पेंच
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2589389

BPSC Student Protest Highlights: प्रशांत किशोर को कोर्ट से मिली जमानत, पीके ने खुद फंसा दिया पेंच

BPSC Student Protest Highlights​: पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर के साथ अनशन पर बैठे कुछ प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया गया है. इसी के साथ पटना पुलिस ने गांधी मैदान को खाली करा दिया है.

प्रशांत किशोर
LIVE Blog

BPSC Student Protest Highlights​: बीपीएससी (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना पुलिस ने सुबह 4 बजे के करीब प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. पीके के साथ अनशन पर बैठे कुछ प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया गया है. इसी के साथ पटना पुलिस ने गांधी मैदान को खाली करा दिया है. प्रशांत किशोर को पुलिस की टीम अपने साथ एंबुलेंस से एम्स ले गई है.

06 January 2025
15:33 PM

BPSC Student Protest Live Update: कोर्ट रूम के लगे प्रशांत किशोर जिंदाबाद के नारे

प्रशांत किशोर के कोर्ट रूम से बाहर निकलते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाना किए.जिसके बाद प्रशांत किशोर ने हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का स्वागत किया.

13:59 PM

BPSC Student Protest Live Update: प्रशांत किशोर के समर्थन में उतरे AIMIM प्रदेश अध्यक्ष

AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की बात सामने आ रही है. अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत ही गलत बात है और यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारा गया है.

 

13:00 PM

BPSC Student Protest Live Update: कंडीशनल बेल नहीं चाहिए- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर कोर्ट की शर्त मानने को राजी नहीं हैं. वे बेल बॉन्ड भरने को तैयार नहीं हैं. प्रशांत किशोर ने कहा मुझे कंडीशनल बेल नहीं चाहिए. वहीं पीके के वकील शिवानंद गिरी का कहना है कि बॉन्ड नहीं भरने की स्थिति में प्रशांत किशोर को जेल जाना पड़ सकता है.

12:39 PM

BPSC Student Protest Live Update: गांधी मैदान में धरना-प्रदर्शन असंवैधानिक- जिलाधिकारी

पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार धरना प्रदर्शन के लिए चिन्हित स्थान गर्दनीबाग है. गांधी मैदान प्रतिबंधित क्षेत्र है, जहां धरना प्रदर्शन कानून सही नहीं है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसा करने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा.

11:37 AM

BPSC Student Protest Live Update: पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिली

पुलिस ने प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने प्रशांत किशोर को पीआर बॉन्ड पर जमानत दे दी. इस खबर से बीपीएससी अभ्यर्थी काफी खुश हुए हैं.

11:35 AM

BPSC Student Protest Live Update: प्रचार के भूखे हैं प्रशांत किशोर- जेडीयू

जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर प्रचार के भूखे हैं. आज की युवा पीढ़ी इस सच को जानती है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीतिक चेहरा चमकाने में लगे हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों के हित से उन्हें कोई मतलब नहीं है.

11:01 AM

BPSC Student Protest Live Update: पटना सिविल कोर्ट में पेश होंगे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर को पटना पुलिस थोड़ी देर में पटना सिविल कोर्ट में पेश करने वाली है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है. प्रशांत किशोर के आने के पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सिविल कोर्ट के गेट नंबर 1 के पास भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

09:59 AM

BPSC Student Protest Live Update: दिलीप जायसवाल बोले- पीके की राजनीति का अंत हो रहा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार के मंत्री दिलीप जायसावाल ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर छात्रों के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे थे. उन्होंने कहा है कि उनकी राजनीति का अंत हो रहा है. ऐसे लोग आते-जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कहावत है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, प्रशांत किशोर उसी को चरितार्थ कर रहे थे.

09:24 AM

BPSC Student Protest Live Update: प्रशांत किशोर को 5 घंटे से लेकर घूम रही पुलिस

जन सुराज पार्टी ने कहा कि पुलिस प्रशांत किशोर को AIIMS में भर्ती नहीं करा पाई है. पुलिस पिछले 5 घंटे से पीके को लेकर पटना के इर्दगिर्द घूम रही है.

09:22 AM

BPSC Student Protest Live Update: 'सरकार से मिलीभगत थी' प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर बोली RJD

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि ये VIP अनशन, खा पीकर किया गया अनशन ये छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे. सरकार से मिलीभगत थी.  पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. जब गांधी मैदान प्रतिबंधित स्थान था, तब वहां बैठने की इजाज़त क्यों दी? पहले ही दिन क्यों नहीं हटाया? सरकार द्वारा प्रायोजित आंदोलन छात्र और नौजवान भी समझ रहे हैं. तेजस्वी यादव नौजवानों और छात्रों के भविष्य को बचाने के लिए सदन से सड़क तक लड़ेंगे. जो लोग छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमका रहे थे वो आज एक्सपोज़ हो गए

08:06 AM

BPSC Student Protest Live Update: प्रशांत किशोर को पटना से बाहर ले जा रही पुलिस

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से बीपीएससी अभ्यर्थी भड़क उठे हैं. सुबह से ही अभ्यर्थी सड़कों पर उतर चुके हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक, पुलिस हंगामे की देखते हुए पीके को पटना से बाहर किसी अन्य जिले में लेकर जा रही है.

07:18 AM

BPSC Student Protest Live Update: पीके को कहां ले गई पुलिस, जानकारी नहीं

प्रशांत किशोर को पटना एम्स के बाद पुलिस कहां लेकर गई है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. जानकारी के मुताबिक, मीडिया की कुछ गाड़ियां लगातार पीके की एंबुलेंस के पीछे चल रही थीं. लेकिन रास्ते में एक जगह पर मीडिया को रोक दिया गया और एंबुलेंस आगे निकल गई.

07:16 AM

BPSC Student Protest Live Update: महागठबंधन आज निकालेगा प्रतिरोध मार्च

महागठबंधन की ओर से सोमवार (6 जनवरी) को आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा. इसमें गठबंधन की सभी पार्टियों की छात्र इकाइयों के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.

07:10 AM

BPSC Student Protest Live Update: JDU विधायक का विवादित बयान

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से पहले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया था. जेडीयू विधायक ने कहा कि प्रशांत किशोर को धरने पर बैठने की क्या जरूरत है. प्रशांत किशोर कोई लीडर थोड़े ही हैं, वह तो प्रचारक थे. उन्होंने अपनी औकात को देख लिया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत के धरना देने से क्या हो जाएगा. एक दो लोग धरना देते हुए चले ही जाएंगे कि तो क्या हो जाएगा. ऐसे लोगों की नेतागिरी नहीं चलेगी.

07:08 AM

BPSC Student Protest Live Update: प्रशांत किशोर को कहां लेकर गई पुलिस?

एम्स के बाद प्रशांत किशोर को पुलिस कहां लेकर जा रही है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं पटना एम्स के बाहर अफरा-तफरी देखने को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाया.

07:02 AM

BPSC Student Protest Live Update: पटना एम्स के बाहर भी लाठीचार्ज हुआ

जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर का मेडिकल कराने के लिए पुलिस उन्हें पटना एम्स लेकर पहुंची, जहां काफी संख्या में BPSC अभ्यर्थियों का जमावड़ा लग गया. पुलिस जब पीके को एम्स से बाहर लेकर आई तो अभ्यर्थियों ने पुलिस टीम को घेर लिया. जिसके बाद पुलिस को एम्स के बाहर लाठीचार्ज करना पड़ा.

 

06:58 AM

BPSC Student Protest Live Update: पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन कर रहे थे प्रशांत किशोर

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने समेत पांच मांगों को लेकर प्रशांत किशोर पिछले 5 दिनों से गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन कर रहे थे. प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान से गिरफ्तार किया है.

Trending news