Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ीं, कोर्ट से सभी आरोपियों को समन जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1882544

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ीं, कोर्ट से सभी आरोपियों को समन जारी

Land For Job Scam: इस घोटाले में लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित परिवार के अन्य कई सदस्य आरोपी हैं. कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन भेजा है.

लालू यादव

Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सीबीआई की दूसरी चार्जशीट के आधार पर दिल्ली की राऊज एवेंयू कोर्ट ने इस घोटाले के सभी 17 आरोपियों के खिलाफ समन जारी कर दिया है. इस घोटाले में लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित परिवार के अन्य कई सदस्य आरोपी हैं. कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी सहित अन्य सभी आरोपियों को भी समन भेजा गया है. सभी को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. 

बता दें कि सीबीआई ने पहली बार अपनी चार्जशीट में तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया है. वहीं इससे एक दिन पहले ही यानी गुरुवार (21 सितंबर) को सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि सीबीआई को अब 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मिल गई है. केंद्रीय एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल को बताया था कि रेलवे अधिकारी महीप कपूर, मनोज पांडे और पीएल बनकर के संबंध में आवश्यक मंजूरी सक्षम अधिकारियों से प्राप्त कर ली गई है. जिसके बाद कोर्ट ने शुक्रवार (22 सितंबर) को अगली सुनवाई की डेट दे दी थी. 

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने अगर फिर से पलटी मारी, तो इन 5 नेताओं का खेल हो जाएगा खराब

सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि जिन 3 अन्य आरोपियों पर केस चलेगा, वो लोग उस समय (घोटाले के समय) मंत्रालय में संबंधित अधिकारी थे और इनकी कथित मिली भगत से ये घोटाला हुआ था. बता दें कि इस कथित घोटाले में लालू यादव पर आरोप है कि वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उन्होंने रेलवे के नियमों की अनदेखी करते हुए लोगों को रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी दी. जिन लोगों को नौकरी दी गई, उनसे बदले में जमीन ली गई थी. सीबीआई के मुताबिक, ये जमीनें बेहद कम दामों में बेच दी गई थीं. 

ये भी पढ़ें- कभी पकड़ी थी गर्दन, अब कंधे पर सिर रखकर लुटाया प्यार; CM नीतीश कुमार का अनोखा अंदाज

सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था. सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया. सीबीआई का कहना है कि पटना में लालू यादव के परिवार ने 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर रखा है. 

Trending news