पहले आंख सेकें ना... नीतीश कुमार के 225 सीट जीतने के लक्ष्य पर लालू प्रसाद यादव का विवादित बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2551950

पहले आंख सेकें ना... नीतीश कुमार के 225 सीट जीतने के लक्ष्य पर लालू प्रसाद यादव का विवादित बयान

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं पर लालू प्रसाद यादव ने ऐसी बात कह दी है, जो भाजपा और जेडीयू दोनों को चुभ गई है. भाजपा और जेडीयू के नेताओं ने लालू प्रसाद यादव को मानसिक रूप से बीमार बताना शुरू कर दिया है. 

लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं और एनडीए ने इस बार 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान देकर बिहार की गरम राजनीति को और गरमा दिया है. नीतीश कुमार की यात्रा और एनडीए के 225 सीटों के लक्ष्य को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा, अच्छा हैं जा रहे हैं तो नैन सेंकने जा रहे हैं. 2025 में हम लोग सरकार बनाएंगे. लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि पहले आंख सेकें ना. इस बयान पर भाजपा और जेडीयू के नेताओं ने लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लिया है. 

READ ALSO: पहले 'दूल्हा' बनने की पैरवी की और अब लालू यादव ने राहुल गांधी को दिया बड़ा झटका

लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिए गए बयान को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, लालू यादव का बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं और जिस तरह के शब्दों का प्रयोग लालू प्रसाद यादव ने किया है, यह बहुत ही चिंता का विषय है. लालू यादव मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. 

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, जिसकी जैसी मनोवृत्ति रहेगी, उसके मुंह से ऐसी ही वाणी निकलेगी. उन्होंने कहा, लालू प्रसाद यादव ने बहुत ओछी टिपण्णी की है. लालू यादव की टिपण्णी महिलाओं के लिए अपमानजनक है. दूसरी ओर, जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा, कांग्रेस को आप आंख दिखाइए, नीतीश कुमार की तरफ आंख दिखाने का हिम्मत आपने कैसे कर दिया. आपकी बुद्धि चरवाहा विद्यालय में कैद हो गई है.

नीरज कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, माननीय @laluprasadrjd जी, क्या आप राजनीतिक भाषाई आवारा हो गए हैं? बिहार के कोईलवर में माननीय @NitishKumar जी ने मानसिक अस्पताल बना दिया है, वहां जाकर इलाज करवा लीजिए.

READ ALSO: Patna Metro Countdown: इंतजार के 248 दिन फिर शानदार सफर पर निकलेंगे पटनावासी

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आधी आबादी के बारे में इतनी घटिया सोच! इंडी गठबंधन के नेता के इस शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाए, कम होगी. हमें गर्व है कि मुख्यमंत्री @NitishKumar जी के ऐतिहासिक फैसलों के कारण महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है बिहार.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news