Jharkhand News: झारखंड में 5.5 लाख नए राशन कार्ड बनेंगे, चुनाव में BJP ने घुसपैठ को बनाया था बड़ा मुद्दा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2554207

Jharkhand News: झारखंड में 5.5 लाख नए राशन कार्ड बनेंगे, चुनाव में BJP ने घुसपैठ को बनाया था बड़ा मुद्दा

Jharkhand News: मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड की दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी चावल को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी परिवार अनाज के अभाव में भूखा न रहे.

इरफान अंसारी

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में 5.5 लाख नए राशन कार्ड बनाने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी झारखंड सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्री इरफान अंसारी ने दी. मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि राज्य के लगभग 5.5 लाख उपभोक्ताओं को राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी परिवार अनाज के अभाव में भूखा न रहे. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चावल का वितरण 5 किलो से बढ़ाकर 7 किलो किया जाएगा. साथ ही राज्य में उत्पादित धान को अब झारखंड के बाहर नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी संसाधनों का उपयोग झारखंड के लोगों के लिए ही किया जाएगा.

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड की दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी चावल को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा, ताकि कोई भी परिवार वंचित न रह सके. इरफान अंसारी ने कहा कि यह विभाग झारखंड के गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों की जीवन रेखा है. इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. हेमंत सोरेन सरकार अपने वादों को पूरा करने के लिए दृढ़संकल्प है और राज्य के हर नागरिक को इसका लाभ मिलेगा. विशेष रूप से, जामताड़ा के उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देते हुए उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इस मामले में बिहार से 12,500 तो झारखंड से 32,500 गुना आगे निकला अंडमान-निकोबार

वहीं सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना को लेकर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की पहल के तहत बंदना और सोहराय पर्व के अवसर पर बेहतर गुणवत्ता की धोती, लूंगी और साड़ी का वितरण किया जाएगा. मंत्री जी ने इस योजना में पूर्व में हुई गड़बड़ियों की शिकायतों पर सख्ती से जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news