Jharkhand Election 2024: झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा और जेडीयू के बीच पेंच फंस गया है. जेडीयू अब झारखंड में 11 सीटें मांग रही है, जिसे देना भाजपा के लिए संभव नहीं है. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र की मोदी सरकार को समर्थन के बदले कितनी बड़ी कीमत वसूल कर पाते हैं.
Trending Photos
Jharkhand Assembly Election 2024: एक दिन पहले असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा था, जदयू के साथ दो सीटों पर बातचीत हुई है. यह पार्टी हाईकमान पर निर्भर है कि वह जेडीयू को कुछ और सीट देती है या नहीं. अगर ऐसा होता है तो यह अलग बात होगी. उन्होंने कहा था कि सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है और जल्द ही भाजपा की लिस्ट भी आ सकती है. इससे उलट जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड चुनाव के प्रभारी अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने बयान दे दिया है. अशोक चौधरी की बातों से लग रहा है कि भाजपा और जेडीयू के बीच कहीं न कहीं पेंच फंसा हुआ है.
READ ALSO: NDA और महागठबंधन में ऐसी हो सकती है सीट शेयरिंग, दोनों खेमों में एक-एक नया दल
अशोक चौधरी ने कहा, झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर अभी बातचीत फाइनल नहीं हो पाई है. भाजपा आलाकमान से बातचीत चल रही है. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा ने झारखंड में 2 सीटें दी हैं तो उन्होंने कहा, अभी बातचीत चल रही है और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
चुनाव की तारीखों के ऐलान से ऐन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी के साथ बैठक कर रणनीति पर मंथन किया. इस बैठक के बाद ही अशोक चौधरी ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है.
अशोक चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर अभी बातचीत चल रही है. 2 सीट देने की बात कहना अभी ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा की ओर से दिए गए 2 सीटों के आफर पर मंथन किया और झारखंड विधानसभा चुनाव में जेडीयू की ओर से प्रभारी अशोक चौधरी से इस बाबत फीडबैक भी लिया.
READ ALSO: झारखंड में महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला, पिछली बार हेमंत सोरेन ने मारी थी
जेडीयू ने जिस तरह से बयान दिया है, उससे लग रहा है कि उसे 2 सीटों का आफर मंजूर नहीं है और वह इससे अधिक की उम्मीद कर रही है. अब देखना यह होगा कि भाजपा आलाकमान नीतीश कुमार को कितनी सीटें देकर संतुष्ट कर पाता है.