Jehanabad News: जहानाबाद के बच्चों का गुजरात में होगा मुफ्त इलाज, जन्म से है दिल में छेद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2600100

Jehanabad News: जहानाबाद के बच्चों का गुजरात में होगा मुफ्त इलाज, जन्म से है दिल में छेद

Jehanabad News: बिहार सरकार ने अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हृदय रोग संस्थान में दिल में छेद से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन कराने का प्रावधान किया है.

Jehanabad News: जहानाबाद के बच्चों का गुजरात में होगा मुफ्त इलाज, जन्म से है दिल में छेद

Jehanabad News: गंभीर बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी में जहानाबाद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग से ग्रसित 2 बच्चों को आवश्यक जांच एवं इलाज के लिए सदर अस्पताल से अहमदाबाद भेजा है. सिविल सर्जन देवेंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस रवाना करते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों की आंगनबाड़ी केंद्र एवं सरकारी स्कूलों में चिकित्सकों के द्वारा समय समय पर जांच की जाती है. जिसमे हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को जिले में रेफर किया जाता है. उसके बाद आवश्यक कागजात की प्रक्रिया के बाद पटना IGIC या अहमदाबाद के सत्य साईं हॉस्पिटल में शल्य चिकित्सा कराई जाती है. स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस 102 के माध्यम से दोनों बच्चों को निःशुल्क पटना तक पहुंचाया.

बता दें कि बिहार सरकार ने अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हृदय रोग संस्थान में दिल में छेद से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन कराने का प्रावधान किया है. सिविल सर्जन के मुताबिक, मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पार्ट-2 में शामिल बाल हृदय योजना के तहत दोनों बच्चियों को नि:शुल्क इलाज एवं ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दौरान चिकित्सक बच्चों के रोग की गंभीरता की जांच करते हैं. इस योजना के तहत बच्चों के इलाज तथा परिजन के आने जाने के सभी खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है. इस इलाज में 7 से 8 लाख रुपये खर्च होते हैं.

ये भी पढ़ें- भागलपुर वासियों का जाग जाएगा भाग्य! पीरपैंती में ही बनेगा पावर प्लांट, हरी झंडी मिली

आरबीएसके डिस्ट्रिक कॉडिनेटर ने बताया कि रतनी प्रखंड 4 माह के रूद्र कुमार और हुलासगंज प्रखंड के चार वर्षीय आदित्य कुमार है. जिनको अहमदाबाद भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शल्य चिकित्सा के बाद गंभीर हृदय रोग से पीड़ित दोनों बच्चों को अब नया जीवन मिलेगा. दो बच्चों को पटना भेजा गया है. दोनो बच्चों का हार्ट का सर्जरी श्री सत्य साई हॉस्पिटल अहमदाबाद में कराया जाएगा. पटना से आज दोनों बच्चों एवं उनके अभिभावक का फ्लाइट से ले जाया जाएगा. जहां उनका मुफ्त में इलाज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इस फसल की खेती कर बिहार के किसान बन रहे करोड़पति, कमा रहे दोगुना मुनाफा

इधर जिले के सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जन्मजात हृदय रोगियों का निःशुल्क इलाज कराया जाता है. रोगियों की पहचान आरबीएसके की टीम द्वारा की जाती है. बाद में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा उक्त रोगियों को एंबुलेंस से आइजीआइएमएस पटना भेजा जाता है. यहां संबंधित रोगियों की स्क्रीनिंग की जाती है. समस्या पाए जाने पर रोगियों को फ्लाइट के माध्यम से अहमदाबाद भेज कर उनका समुचित इलाज,भोजन एवं रहने की व्यवस्था कराया जाता है. बताते चलें कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत विभिन्न रोग से ग्रसित शून्य से 18 साल तक के बच्चों की नि:शुल्क जांच व इलाज का प्रावधान है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news