Bihar Politics: 'DT, AT, RT...', जेडीयू ने तेजस्वी के DK टैक्स किया डिकोड, नीरज कुमार ने तो लाइन लगा दी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599024

Bihar Politics: 'DT, AT, RT...', जेडीयू ने तेजस्वी के DK टैक्स किया डिकोड, नीरज कुमार ने तो लाइन लगा दी

Bihar News: तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए जेडीयू MLC नीरज कुमार ने अपने पोस्ट में कई टैक्स की एक लिस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कुछ लोग हर काम में अपना टैक्स लगा देते हैं.

Bihar Politics: 'DT, AT, RT...', जेडीयू ने तेजस्वी के DK टैक्स किया डिकोड, नीरज कुमार ने तो लाइन लगा दी

Bihar Politics: बिहार के नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 'डीके टैक्स' का जिक्र करके नए बवाल को जन्म दिया है. राजद नेता ने 'डीके टैक्स' कोडवर्ड के सहारे नीतीश सरकार पर हमला किया है. इसको लेकर अब एनडीए एकजुट होकर तेजस्वी पर पलटवार करने में जुटा है. इसी कड़ी में जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी पर जोरदार निशाना साधा है. जेडीयू MLC नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करके लालू-राबड़ी शासनकाल में कथित तौर पर हुई वसूली को टैक्स का नाम देकर तेजस्वी यादव को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने अपने पोस्ट में टैक्स की एक लिस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कुछ लोग हर काम में अपना टैक्स लगा देते हैं.

नीरज कुमार ने अपने पोल्ट में लिखा कि बूझो तो जानें

DT- दबंगई Tax
AT- अपहरण Tax
RT- रंगदारी Tax
LT- ........ Tax
TT- ....... Tax
MT- ...... Tax
ST- ....... Tax
RT- ....... Tax
TT- ....... Tax
ST- ....... Tax

बता दें कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में नीतीश सरकार पर आरोप लगाया था कि रिटायर्ड अधिकारी सरकार को चला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि डीके टैक्स वसूला जा रहा है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में खुद लालू यादव हैं सबसे बड़ी बाधा! जानें कैसे?

वहीं इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा तेजस्वी यादव को शायद अपने पिता का कार्यकाल याद नहीं है. किस प्रकार से हर चीज में फिरौती और अपहरण उद्योग चलते थे. लालू जी का रीजन उनको याद नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के मंत्रियों के डिपार्टमेंट में क्या होता था, जिसके कारण सीएम नीतीश कुमार को अलग आना पड़ा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news