बिहार में जेडीयू ने की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग, बताया एनडीए में क्यों है जरूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1269663

बिहार में जेडीयू ने की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग, बताया एनडीए में क्यों है जरूरी

जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में राजग में को-ऑर्डिनेशन कमेटी (समन्वय समिति) आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप करना विपक्ष का काम है. 

जदयू इसे लेकर केवल अब तक आक्रामक नहीं हुई है.

पटना: बिहार में सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में आपसी बयानबाजी के बाद अब समन्वय समिति की मांग जोर पकड़ने लगी है. राजग के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के बाद जनता दल यूनाइटेड ने भी अब समन्वय समिति की मांग की है. 

JDU ने की कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग
जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में राजग में को-ऑर्डिनेशन कमेटी (समन्वय समिति) आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप करना विपक्ष का काम है. तमाम मुद्दों पर गठबंधन के अंदर आपस में बात होनी चाहिए, वर्तमान में इसमें कुछ कमी नजर आ रही है, जो अच्छी परंपरा नहीं है. उन्होंने कहा कि को-ऑर्डिनेशन कमेटी रहेगी तो समन्वय ठीक से रहेगा.

बीजेपी-जेडीयू की कई मुद्दों पर अलग राय
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में विभिन्न मुद्दों पर भाजपा और जदयू के नेता आमने सामने आते रहे हैं, जिस कारण कई बार असमंजस की स्थिति भी पैदा होती रही है. हाल ही के दिनों में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भी भाजपा मुखर है, जबकि जदयू इसे लेकर केवल अब तक आक्रामक नहीं हुई है.

बिजेंद्र प्रसाद यादव कहते हैं कि अगर कोई मामला है तो सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष या अन्य पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के साथ बैठकर तय करना चाहिए, कि क्या हो सकता है. क्योंकि सरकार में उनकी भी हिस्सेदारी है.

बयानबाजी में तोड़ी जा रही मर्यादा
उन्होंने माना कि पहले बयानबाजी में भी एक मर्यादा थी, बोलने पर नियंत्रण था, अब उसमें कमी आई है. इससे पहले राजग में शामिल 'हम' के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी राजग में समन्वय समिति की मांग कर चुके हैं. 

इस मामले में हालांकि अब तक भाजपा अब तक कुछ नहीं बोल रही है. भाजपा के नेता बस इतना कहते हैं राजग में कहीं कोई मनमुटाव नहीं है, सरकार ठीक ढंग से चल रही है.

(आईएएनएस)

Trending news