जब भी पार्टी की बैठक लेते हैं तब कुछ तूफानी करते हैं नीतीश कुमार, इस बार क्या करने वाले हैं?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2459553

जब भी पार्टी की बैठक लेते हैं तब कुछ तूफानी करते हैं नीतीश कुमार, इस बार क्या करने वाले हैं?

JDU State Executive Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनायास ही कुछ नहीं करते हैं. उनके कुछ भी करने का एक गुणा गणित होता है. अब त्योहारों के बीच में जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, जिसका भी एक खास मकसद हो सकता है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार

JDU State Executive Meeting: पिछले एक साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जेडीयू की 2 बैठकें बुलाई हैं. पिछले साल 28 दिसंबर को उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई थी. उस बैठक में नीतीश कुमार ने ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाकर खुद पार्टी की कमान संभाल ली थी. उसके बाद नीतीश कुमार ने एक बार फिर दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई और उसमें संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अब एक बार फिर नीतीश कुमार ने जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. शनिवार को जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक के लिए राजधानी पटना के सड़कों बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें नीतीश कुमार को चाणक्य करार दिया गया है. 

READ ALSO: क्या विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिलेगा नया जिला? इस शहर का नाम सबसे आगे

पोस्टर में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की तस्वीरें लगाई गई हैं. आगामी 2025 बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. 

बताया जा रहा है कि जेडीयू आगामी विधानसभा चुनाव में 120 सीटों पर दावेदारी ठोकने के मूड में है. अंदरखाने जेडीयू के नेता ये दावा कर रहे हैं कि इस बार 2010 से भी ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. पार्टी इस लक्ष्य के साथ पूरी तैयारी करना चाहती है. संभव है कि इस बाबत कोई प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में पारित हो जाए. 

READ ALSO: 'नहीं चाहिए आपका चूड़ा-मीठा', ग्रामीणों ने सांसद की भेजी राहत सामग्री ठुकराई

यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने हाल ही में 118 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी गठित की थी, जिसके बाद कोई बैठक नहीं बुलाई गई थी. दशहरा से पहले बुलाई गई यह बैठक काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. इसमें जेडीयू की ओर से कई राजनीतिक प्रस्ताव पास किए जा सकते हैं. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं को जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news