हेमंत सोरेन ने ED के समन पर दी खुली चुनौती, कहा- 'अगर गुनाह किया है तो सीधे गिरफ्तार करो'
Advertisement

हेमंत सोरेन ने ED के समन पर दी खुली चुनौती, कहा- 'अगर गुनाह किया है तो सीधे गिरफ्तार करो'

भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग राजनीतिक तौर पर हमारा मुकाबला नहीं कर सकते तो हमें ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है.

हम राजनीतिक और कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे.

रांची: अवैध खनन मामले में ईडी के समन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है. वह गुरुवार को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए. सोरेन ने अपने आवास के बाहर इकट्ठा हुए झामुमो के हजारों कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए सीधी चुनौती दी कि अगर हमने कोई गुनाह किया है तो समन क्यों भेजते हो, पूछताछ क्यों करते हो, हमें सीधा गिरफ्तार करके दिखाओ.

भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग राजनीतिक तौर पर हमारा मुकाबला नहीं कर सकते तो हमें ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है. हमने इस राज्य के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को उनका हक दिया तो साजिश के तहत हमें फंसाने की कोशिश की जा रही है. ऐसी साजिशों का राज्य की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. ये लोग हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकेंगे.

झारखंड के अलग-अलग जिलों से आए लगभग सात-आठ हजार कार्यकर्ता पार्टी झंडों और तीर-धनुष एवं परंपरागत हथियारों के साथ मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचे. सीएम ने अपने आवास से बाहर निकलकर सड़क पर जमा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर भी बड़ा हमला बोला.

उन्होंने कहा कि विरोधियों को यह पच नहीं रहा कि आदिवासी दलित झारखंड चला रहे हैं. आज रायपुर में आदिवासी महोत्सव पर हमारा कार्यक्रम पहले से तय था और इस दिन ईडी ने हमें न्योता भेज दिया. इन्हें लगता है कि ये हमें जेल भेजेंगे तो हम डर जायेंगे. अगर हमने जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया तो इतने लोग है कि जेल में जगह कम पड़ जायेगी. जेएमएम पार्टी ऐसे संघर्षों और परिस्थितियों से तपकर और मजबूत हुई है.

उन्होंने कहा कि ये जिस तरह की राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं, उसे जला देंगे. ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, भाजपा दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. क्या इन्हें झारखंडियों से डर लगता है. हमारी विरोधी पार्टी के लोग कभी राजभवन में तो कभी ईडी आफिस में रात बिताते हैं.

केंद्रीय एजेंसियों की साख पर सवाल उठाते हुए सोरेन ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के अनेक मामले हैं, लेकिन सीबीआई-ईडी वहां कोई कार्रवाई नहीं करती. क्या भाजपा में जाने से सारे पाप धुल जाते हैं?

उन्होंने कहा कि भाजपा को राज्य में हुए सभी चार-पांच उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा. आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, कार्यकर्ता जाकर गांव- गांव में संदेश दें. सरकार के काम से विरोधी घबरा गये हैं. मैंने सुना है कि विपक्ष के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे ऐसे लोगों की पहचान कीजिए कौन लोग हैं जो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. समय आने पर इन्हें सबक सिखायेंगे. हमारी पार्टी पिछले 40 सालों से लड़ रही है. हम राजनीतिक और कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे.

(आईएएनएस)

Trending news