Jharkhand Politics: 'ED, CBI, इनकम टैक्स...', JMM की प्रचंड जीत के बाद हेमंत सोरेन का 9 महीने पुराना भाषण वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2532976

Jharkhand Politics: 'ED, CBI, इनकम टैक्स...', JMM की प्रचंड जीत के बाद हेमंत सोरेन का 9 महीने पुराना भाषण वायरल

Hemant Soren News: झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम की प्रचंड जीत के बाद सोशल मीडिया पर हेमंत सोरेन का 9 महीने पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस समय का है जब हेमंत सोरेन ने जेल से बाहर आने के बाद फिर से सत्ता संभाली थी.

हेमंत सोरेन

Hemant Soren Video Viral: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले हेमंत सोरेन एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं. वह इन दिनों दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के साथ-साथ विपक्षी नेताओं को भी शपथ ग्रबण का निमंत्रण देने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनका 6 महीने पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हेमंत सोरेन ने अपने विरोधियों खासतौर पर बीजेपी को जमकर लताड़ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उस समय का है जब हेमंत सोरेन ने जेल से बाहर आने के बाद फिर से सत्ता संभाली थी.

वीडियो में हेमंत सोरेन आदिवासियों की शक्ति और सामर्थ्य को बता रहे हैं. बीजेपी पर हमला करते हुए वह कह रहे हैं कि 'हम लोगों ने सिर झुकाकर चलना नहीं सीखा है. यही खासियत है आदिवासियों की. बहुत प्रयास हुआ. जब हमने अलग राज्य की परिकल्पना की, तब भी इन लोगों ने हंसी उड़ाई कि आदिवासी लोग अलग राज्य लेगा. जब हम सत्ता में आए तो आदिवासी सत्ता चला पाएगा. कुछ दिनों में ही गिर जाएगा. बड़ा मछली जैसे छोटी मछली को खा जाती है. इसी तरह से बड़ी व्यवस्था छोटी व्यवस्था को खाने का प्रयास कर रही है. एक आदिवासी मुख्यमंत्री को निगलने का प्रयास. लेकिन इतना आसान नहीं है.'

ये भी पढ़ें- झारखंड में जीतकर भी कांग्रेस के हाथ खाली! क्या हो गया जम्मू-कश्मीर जैसा हाल?

बता दें कि हेमंत सोरेन ने यह चुनाव आदिवासी अस्मिता पर लड़ा था और बीजेपी ने पूरे चुनाव को बांग्लादेशी घुसपैठियों पर केंद्रित किया था. इस चुनाव में हेमंत सोरेन ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है. बता दें कि 81 सीटों वाले झारखंड में इंडिया ब्लॉक ने 56 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है तो वहीं एनडीए को महज 24 सीटों पर संतोष करना पड़ा और एक सीट अन्य के खाते में गई. एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को 22 सीटें मिलीं तो आजसू के हिस्से में एक सीट आई. यह बीजेपी का अबतक का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news