अरे महिला हो...! सीएम नीतीश के फिर बिगड़े बोल, मच गया सियासी बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2351547

अरे महिला हो...! सीएम नीतीश के फिर बिगड़े बोल, मच गया सियासी बवाल

Bihar Politics News: मुख्यमंत्री ने रेखा देवी की ओर उंगलियां दिखाते हुए ऊंची आवाज में कहा कि अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो. इन लोगों (RJD) ने किसी महिला को आगे बढ़ाया था? राजद नेता भाई वीरेंद्र ने इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पता नहीं महिलाओं को क्या-क्या बोलने लगे. पता नहीं महिलाओं से उन्हें प्रेम या नफरत है? 

सीएम नीतीश कुमार

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 जुलाई, 2024 दिन बुधवार को विधानसभा में अपना आपा खो बैठे और राजद की महिला विधायक रेखा देवी पर भड़कते हुए एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो! उनके बयान को लेकर एक बार फिर से हंगामा खड़ा हो गया है. राजद के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने बाद में इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पता नहीं महिलाओं को क्या-क्या बोलने लगे. पता नहीं महिलाओं से उन्हें प्रेम या नफरत है? यह बात हमें समझ ही में नहीं आती.

बिहार विधानसभा में बुधवार को राज्य के संशोधित आरक्षण कानूनों को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्य हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे. हंगामे के बीच ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हस्तक्षेप करने के लिए उठे. उस समय राजद की मसौढी से विधायक रेखा देवी कुछ कह रही थीं. 

मुख्यमंत्री ने रेखा देवी की ओर उंगलियां दिखाते हुए ऊंची आवाज में कहा कि अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो. इन लोगों (RJD) ने किसी महिला को आगे बढ़ाया था? क्या आपको पता है कि मेरे सत्ता संभालने के बाद ही बिहार में महिलाओं को उनका हक मिलना शुरू हुआ. साल 2005 के बाद हमने महिलाओं को आगे बढ़ाया है. बोल रही हो, फालतू बात.. इसलिए कह रहे हैं, चुपचाप सुनो. 

सीएम नीतीश कुमार के इतना कहते ही सदन में हंगामा और बढ़ गया. एक महिला विधायक से इस तरह मुखातिब होने का विपक्षी सदस्यों की तरफ विरोध किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अरे क्या हुआ?... सुनोगे नहीं... हम तो सुनाएंगे और अगर नहीं सुनिएगा तो यह आपकी गलती है. बाद में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री से आसन को संबोधित करने का अनुरोध किया तो नीतीश ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि आप समझ लीजिए कि हम लोगों ने एक-एक चीज को लागू कर दिया है. हम चाह रहे थे कि यह लोग समझते एक-एक चीज को.

बाद में बिहार विधानसभा परिसर में राजद के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर कहा कि हम लोगों की मांग केवल आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने को लेकर थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पता नहीं महिलाओं को क्या-क्या बोलने लगे. महिलाओं से उन्हें प्रेम या नफरत है, यह बात हमें समझ ही में नहीं आती. इतिहास बताना शुरू कर देते हैं. अगर विजय कुमार चौधरी जी नहीं रोकते तो ना जाने वह और क्या-क्या बोल देते. 

बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार के कई बयानों को लेकर सियासी बवाल हो चुका है. पिछले साल बिहार विधानसभा में जातिगत गणना के दौरान हुए आर्थिक सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला पुरूष के शारीरिक संबंधों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने ये टिप्पणी आर्थिक सर्वेक्षण में महिलाओं की बढ़ रही साक्षरता और प्रजनन दर के संदर्भ में की थी. 

इनुपट: भाषा

Trending news