Jharkhand Election: पूरे राज्य में कुल 1 करोड़ 76 लाख 81 हजार सात (1,76,81,007) लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 5 लाख 51 हजार 797 (5,51,797) ज्यादा रही.
Trending Photos
रांचीः Jharkhand Election: निर्वाचन आयोग ने झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए मतदान के आंकड़े गुरुवार शाम जारी किए. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंकड़े जारी करते हुए बताया कि दो चरणों में हुए चुनाव के दौरान कुल 67.74 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद मतदान प्रतिशत में और इजाफा होगा. सबसे खास बात यह रही कि इस चुनाव में मताधिकार के इस्तेमाल के मामले में महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है.
पूरे राज्य में कुल 1 करोड़ 76 लाख 81 हजार सात (1,76,81,007) लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 5 लाख 51 हजार 797 (5,51,797) ज्यादा रही. कुल 91 लाख 16 हजार 321 (91,16,321) महिलाओं की तुलना में 85 लाख 64 हजार 524 (85,64,524) पुरुषों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य की 81 में 68 विधानसभा सीटें ऐसी रहीं, जहां महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा मतदान किया.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में रात में लुढ़क रहा पारा, बढ़ रही ठंड, आज निकालना पड़ जाएगा कंबल!
इनमें अनुसूचित जनजाति यानी आदिवासियों के लिए आरक्षित सभी 28 सीटें भी शामिल हैं. देवघर, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, बाघमारा, बड़कागांव, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, ईचागढ़, सरायकेला और रांची को मिलाकर कुल 13 सीटें ही ऐसी हैं, जहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने ज्यादा संख्या में वोट डाले हैं. इसी तरह ग्रामीण इलाकों में शहरों की तुलना में ज्यादा मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतों की गिनती के लिए राज्य के सभी 24 जिला मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी. पहले राउंड के मतगणना का रिजल्ट 9.30 बजे संभावित है. सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में स्क्रूटनी के बाद सील कर दिया गया है.
पहले स्तर की सुरक्षा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जिम्मे है. दूसरे स्तर की सुरक्षा व्यवस्था राज्य सशस्त्र बल के जवान संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय हो जाएगी. तीसरे स्तर की सुरक्षा व्यवस्था राज्य पुलिस के जिम्मे होगी. उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 207 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती हुई है. वहीं, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कुल 100 केस दर्ज किए गए हैं.
इनपुट- आईएएनएस का साथ
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!