BPSC छात्रों के समर्थन में आज सड़क पर उतरेगा महागठबंधन, निकाला जाएगा प्रतिरोध मार्च
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2589435

BPSC छात्रों के समर्थन में आज सड़क पर उतरेगा महागठबंधन, निकाला जाएगा प्रतिरोध मार्च

Bihar Politics: बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आज (सोमवार, 6 जनवरी) महागठबंधन ने पटना सहित पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसकी जानकारी दी है.

BPSC Protest

Bihar Politics: बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में आज (सोमवार, 6 जनवरी) का दिन काफी बड़ा होने वाला है. बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को सुबह-सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस ने सुबह 4 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पीके के साथ अनशन पर बैठे कुछ अभ्यर्थियों को भी हिरासत में लिया गया है. इसको लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी सड़कों पर उतर चुके हैं. पुलिस जब पीके को पटना एम्स लेकर पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी पहुंच गए. जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

उधर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आज महागठबंधन ने पटना सहित पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों पर महागठबंधन के कार्यकर्ता सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन करेंगे. इसमें महागठबंधन के युवा एवं छात्र इकाई की भागीदारी रहेगी. राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसकी जानकारी दी है. इस दौरान एजाज अहमद ने सरकार पर हमला बोलते हुए बीपीएससी अभ्यर्थियों पर झूठे मुकदमे लिखे जाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर को पुलिस ने रात 4 बजे क्यों हिरासत में लिया, जानें कारण

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा में लगातार अनियमितता हो रही है. अभी बीपीएससी की 70वीं परीक्षा के रि-एक्जामीनेशन की मांग को लेकर छात्रों का सत्याग्रह आन्दोलन चल रहा है. उस पर पुलिस की ओर से दमन रणनीति अपनाई जा रही है. शासन और प्रशासन के द्वारा छात्रों को डराने के लिए लगातार झूठे मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं. लगातार पेपर लीक होने के कारण अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और सरकार के स्तर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में बदहाली की स्थिति है. परीक्षार्थियों के मन में असुरक्षा तथा पेपर लीक का भय रहता है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में एक साल में 30 लाख से अधिक विद्यार्थियों का ड्राप आउट हुआ है, जबकि पूरे देश भर में 80 लाख के करीब विद्यार्थी को ड्राप आउट का सामना करना पड़ा है, क्योंकि समय पर परीक्षा नहीं होते हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news