सड़क पर सत्याग्रह, गंदे पानी में बैठे बीजेपी विधायक, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2392011

सड़क पर सत्याग्रह, गंदे पानी में बैठे बीजेपी विधायक, जानिए वजह

Dhanbad News:बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने कहा कि नगर निगम के निकम्मेपन से पूरे शहर की स्थिति नारकीय हो गई है. बीमारियां फैल रही हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन तत्काल इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता है.

सड़क पर सत्याग्रह, गंदे पानी में बैठे बीजेपी विधायक, जानिए वजह

Dhanbad: धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा धनबाद शहर में जलजमाव की समस्या पर विरोध जताते हुए बीच सड़क पर गंदे पानी में बैठकर सत्याग्रह कर रहे हैं. उनके साथ कई महिला-पुरुष मंगलवार सुबह से गंदे पानी में बैठे हैं. सत्याग्रह कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाया जाता, वे यहीं बैठे रहेंगे.

19 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को विधायक ने धनबाद नगर निगम के आयुक्त से मुलाकात की थी और जलजमाव की समस्या पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि नगर निगम और जिला प्रशासन तत्काल इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता, तो वे गंदे पानी के बीच सत्याग्रह करेंगे. 20 अगस्त, 2024 दिन मंगलवार सुबह विधायक अपने समर्थकों के साथ रानी बांध इलाके में पहुंचे और जलजमाव के बीच सड़क पर बैठ गए. 

बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने कहा कि नगर निगम के निकम्मेपन से पूरे शहर की स्थिति नारकीय हो गई है. बीमारियां फैल रही हैं. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. धैया बस्ती, रानीबांध में स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है. राज्य की सरकार का जनसमस्याओं से कोई वास्ता नहीं रहा. उन्होंने दर्जनों बार अफसरों को पत्र लिखा, उनसे मुलाकात कर समस्या बताई, लेकिन वे सब कुछ देख-सुनकर भी अनजान बने हुए हैं. नगर निगम के पास डीएमएफटी का करोड़ों का फंड है. विकास योजनाओं की राशि लैप्स हो रही है.

यह भी पढ़ें:झारखंड की सियासत में होने वाला है कुछ नया, चंपई सोरेन के बगावती तेवर कर ये यही इशारा

विधायक ने कहा कि जब क्षेत्र की जनता गंदे पानी के जमाव के बीच नारकीय जिंदगी जी रही है, तो ऐसे में वे अपने घर में आराम से कैसे बैठ सकते हैं? सत्याग्रह पर बैठे लोग राज्य सरकार, जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. दोपहर बारह बजे तक प्रशासन का कोई जिम्मेदार अफसर मौके पर नहीं पहुंचा था.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:Khan Sir Politics:खान सर लड़ेंगे चुनाव!इस पार्टी संग कर सकते हैं सियासी पारी का आगाज

Trending news