Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल कर सकती है. माना जा रहा है कि पशुपति पारस की पार्टी को मौका दिया जा सकता है और पशुपति पारस की पार्टी की ओर से प्रिंस राज को मंत्री बन सकते हैं.
Trending Photos
Nitish Cabinet Expansion: बिहार के सियासी हलकों में नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार को लेकर खूब चर्चा हो रही है. कयास लगाए जाए रहे हैं कि इस बार कुछ नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. नीतीश कैबिनेट विस्तार पर चर्चा तब और तेज हो गई थी, जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस पर बयान दिया, और कहा थ कि जल्द ही बिहार सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है. हालांकि, बाद में उन्होंने इसका खंडन भी किया था. खैर, अब सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि नीतीश कैबिनेट में पशुपति पारस की पार्टी को मौका मिल सकता है.
सूत्र के अनुसार, कहा जा रहा है कि पशुपति पारस की पार्टी की तरफ से प्रिंस राज को मंत्री बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि चिराग पासवान के चचेरे भाई को नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल करवा कर बीजेपी बिहार में अपना सियासी गणित पूरी तरह से सेट कर लेना चाहती है. चर्चा ये भी हो रही है कि बीजेपी पशुपति पारस की पार्टी को इस तरह से आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में साध सकती है.
यह भी पढ़ें:19 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी नीतीश कुमार के लिए एक कसक रह गई है बाकी
दरअसल, गया में 10 सितंबर, 2024 दिन बुधवार को चिराग पासवान की पार्टी की बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सभी जिलों में अनिवार्य रूप से गठबंधन के अंदर हिस्सेदारी लेगी. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुई इस चर्चा के बाद सियासी हलकों में अटकलबाजी तेज हो गई है कि चिराग पासवान एनडीए को टेंशन देने वाले हैं!
यह भी पढ़ें:बिहार में जमीन सर्वे पर भी राजनीति शुरू, RJD ने कह दी बड़ी बात, JDU का पलटवार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!