BJP नेता गिरिराज सिंह का सोनिया और राहुल गांधी पर 'देशद्रोह' का आरोप, कहा- टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व कर रहे ये लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2551136

BJP नेता गिरिराज सिंह का सोनिया और राहुल गांधी पर 'देशद्रोह' का आरोप, कहा- टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व कर रहे ये लोग

Bihar Politics: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर "देशद्रोह" का आरोप लगाया है. उन्होंने सोनिया गांधी पर अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के संगठन के साथ जुड़े होने का आरोप लगाया है.

BJP नेता गिरिराज सिंह का सोनिया और राहुल गांधी पर 'देशद्रोह' का आरोप, कहा- टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व कर रहे ये लोग

Bihar Politics: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन पर "देशद्रोह" का आरोप लगाया है. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी पर अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के संगठन के साथ जुड़े होने का आरोप है. कथित तौर पर यह संगठन उस संस्था को भी पैसे मुहैया करता है, जो कश्मीर को अलग करने की मांग करता है. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा, "सोनिया गांधी और राहुल गांधी देशद्रोह का काम करते हैं. राहुल गांधी यहां पर सोरोस की भाषा और सोरोस राहुल गांधी की भाषा बोलता है. वह भारत का विरोध करने वालों को फंडिंग करता है. इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए. टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग देश को तोड़ने में लगे हैं और राहुल गांधी उसका नेतृत्व कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें: Akshara-Pawan Singh Controversy: बिन शादी प्रेग्नेंट हुईं अक्षरा सिंह? पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के आरोप पर एक्ट्रेस ने अब दिया जवाब

बांग्लादेश की स्थिति को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "भारत पहले अपना घर देख ले. यहां पर मस्जिद तोड़ी जा रही हैं."
इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह राहुल गांधी से पूछिए, जिन्होंने कश्मीर में उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किया. पाकिस्तान से बात करने वाले, आतंकवादियों और पत्थरबाजों का साथ देने वाले फारूक अब्दुल्ला का कांग्रेस ने साथ दिया था. उनसे पूछिए कि फारूक अब्दुल्ला आज ऐसी भाषा क्यों बोलते हैं."

उन्होंने कहा, "देश की आजादी के बाद से कांग्रेस का डीएनए देश विरोधी रहा है. नेहरू ने गजवा-ए-हिंद का बीज बो दिया था. उन्होंने संविधान के तहत धर्म-परिवर्तन का अधिकार दे दिया. हिंदुओं के धार्मिक शिक्षा का अधिकार खत्म कर दिया और मुसलमानों को दे दिया. उन्होंने ये अधिकार दे दिया कि हिंदू किनारे हटो और मुसलमान धार्मिक शिक्षा के तहत गजवा-ए-हिंद करो. ये बातें कांग्रेस और राहुल गांधी के डीएनए में हैं."

ये भी पढ़ें: Bihar Redlight Area: कभी होता था नर्तकियों का जमावड़ा, फिर बन गया बिहार में सबसे ज्यादा रेड लाइट वाला इलाका

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को "बीमारी" कहने पर गिरिराज सिंह ने कहा, "वह सौभाग्य मानें कि हिंदुत्व ही सबको साथ लेने वाला है."

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news