BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, 2024 परीक्षा होने से पहले से विवादों में घिर गई. पहले नॉर्मलाइजेशन को लेकर विवाद तो फिर बाद में बापू परीक्षा परिसर में बवाल के बाद छात्र आंदोलन पर उतारू हो गए.
Trending Photos
BPSC Protest: 18 जनवरी, 2024 को अपने पटना दौरे में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने समय निकालकर आंदोलनरत बीपीएससी अभ्यर्थियों (BPSC Candidates) से मुलाकात की थी. तब यह पता नहीं चल पाया था कि वहां अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी से क्या-क्या मांग की थी और किस तरह अपनी बात रखी थी. अब राहुल गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साढ़े 5 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह दिख रहा है कि किस अभ्यर्थी ने कौन कौन से मुद्दे उनके सामने उठाए थे.
READ ALSO: पप्पू यादव ने कांग्रेस को दे दी ऐसी नसीहत कि लालू परिवार हो जाएगा लाल-पीला
राहुल गांधी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, देखिए पटना में BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों ने मुझे क्या बताया- क्रिमिनल्स को गिरफ़्तार करने की जगह पुलिस छात्रों को पीट रही है और सरकार का फोकस सिर्फ़ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छुपाने पर है. वीडियो के बीच में बीच में राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं कि मतलब इन्होंने परीक्षा को मजाक बना दिया.
अभ्यर्थियों ने क्या क्या बातें राहुल गांधी को बताईं?
1. पेपर लीक: परीक्षा के दौरान ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. छात्रों ने इसके प्रमाण दिखाए.
2. नॉर्मलाइजेशन
3. पोर्टल की तकनीकी समस्या
4. बापू परीक्षा केंद्र के एक हॉल में क्वेश्चन पेपर ही नहीं मिले
5. विरोध करने वाले छात्रों को ही आयोग ने दोषी बता दिया
6. नार्मलाइजेशन लागू नहीं होगा, इसके लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं
7. हम दोबारा एग्जाम देना चाहते थे पर आयोग ने कहा, पेपर आउट नहीं हुआ पर 2 दिन बाद 4 लोगों को प्रश्न पत्रों के बंडल के साथ पकड़ा गया.
8. मुख्यमंत्री के जिले नालंदा से ही पेपर लीक करने वाले क्यों पकड़े जाते हैं?
9. जब विरोध किया जाता है तो छात्राओं पर भी पुरुष सिपाही लाठी चलाते हैं.
READ ALSO: बिहार चुनाव में BJP-JDU में सीट शेयरिंग सेट, सहयोगियों के लिए भी फॉर्मूला तैयार!
ये सब सुनने के बाद राहुल गांधी पूछते हैं कि आप हमसे क्या चाहते हैं तो छात्रों ने उन्हें गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर आने को कहा. इसके बाद राहुल गांधी वहां पहुंचे.