Trending Photos
Bihar Politics: बिहार की राजनीति इन दिनों अपने चरम पर है. यहां की सियासत में बयानबाजी का दौर जारी है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों ने अपनी कमर भी कस ली है. ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल ही में अपनी पार्टी के साथ एनडीए में शामिल हुए जीतन राम मांझी ने जो कहा उससे सियासी बवाल बढ़ गया है.
'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी बिहार के गया पहुंचे तो वहीं वह मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी को लेकर साफ कहा कि यहां सरकार के गठबंधन दलों के बीच आपसी तालमेल का अभाव है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो यहां अपने हिसाब से दो पद मांग रही है लेकिन अभी तक इसपर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है. उन्होंने यहां कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन भी लग सकते है और यहां गठबंधन में टूट के भी आसार हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रामदास अठावले के बयान पर बिहार में तेज हुई सियासत, जानें पूरा मामला
उन्होंने साफ कहा कि महागठबंधन में तो पीएम पद के लिए भी हर पार्टी में उम्मीदवार हैं. वहीं एनडीए में सीट की लड़ाई नहीं है. उन्होंने दावा किया की पीएम मोदी के सामने अभी कोई नहीं है. वहीं एनडीए की बैठक में मुकेश सहनी को नहीं बुलाए जाने को लेकर भी उन्होंने बहुत कुछ कहा, उन्होंने साथ ही कहा कि अगर NDA में उन्हें स्वीकार किया जाता है तो वह भी उनका स्वागत करेंगे.
कटिहार गोलीकांड को उन्होंने शर्मनाक घटना बताई और पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि अगर पुलिस के हिसाब से गोली बदमाशों ने चलाई तो फिर मंत्री बिजेंद्र यादव क्यों कह रहे थे कि बदमाशी करने वाले पर गोली चलेगी. उन्होंने कहा कि मंत्री कह रहे हैं कि बदमाशी हुई तो गोली चली जबकि पुलिस अलग थ्योरी दे रही है ऐसे में तो यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि यहां प्रदेश में स्थिति बद से बदतर हो गई है.