Bihar Politics: जानकारी के मुताबिक, करीब 10 अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल किरण देवी के घर में मौजूद है. छापेमारी आरा में गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है.
Trending Photos
Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एक बार फिर से ED ने दस्तक दे दी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की करीबी विधायक किरण देवी के ठिकानों पर मंगलवार (27 फरवरी) को सुबह-सुबह ED की छापेमारी से हड़कंप मच गया. ईडी की छापेमारी में चल-अचल संपत्ति की जानकारी ली जा रही है. सभी तरह के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, करीब 10 अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल किरण देवी के घर में मौजूद है. छापेमारी आरा में गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है.
बता दें कि राजद विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव बालू के बड़े कारोबारी हैं. बालू के कारोबार से ही उन्होंने काफी संपत्ति बनाई है. उनके बेटे से भी पूछताछ की जा रही है. बताया ये जा रहा है कि विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव अपने आवास पर मौजूद नहीं है. छापेमारी के दौरान ईडी ने किसी को भी अंदर जाने की मनाही कर रखी है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के साथ किरण देवी का कनेक्शन से भी जांच की जा रही है.
बता दें कि पिछले साल भी किरण देवी और उनके पति अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने भी छापेमारी की थी. 16 मई 2023 को आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची थी. किरण देवी के पति अरुण यादव भी विधायक रह चुके हैं. एक मामले में अरुण यादव के फरार होने के कारण पिछले चुनाव में संदेश विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी किरण देवी को आरजेडी ने टिकट दिया था. बाद में उस मामले में अरुण यादव को कोर्ट ने बरी कर दिया था. अरुण यादव का नाम भोजपुर के बड़े बालू कारोबारी में शामिल है. आरा से लेकर पटना तक उनका कारोबार फैला है.