Bihar Politics: लालू परिवार पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र की आड़ में राजतंत्र कायम करने की चाहत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1823076

Bihar Politics: लालू परिवार पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र की आड़ में राजतंत्र कायम करने की चाहत

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में लालू यादव या उनके परिवार को लेकर राजनीति न हो यह हो ही नहीं सकता है. लालू यादव हमेशा बिहार के राजनीति में केंद्र बिंदु रहते हैं. लालू यादव ने उपेंद्र कुशवाहा पर बयान क्या दे दिया उपेंद्र कुशवाहा ने भी पलटवार कर दिया.

Bihar Politics: लालू परिवार पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र की आड़ में राजतंत्र कायम करने की चाहत

पटना: Bihar Politics: बिहार की राजनीति में लालू यादव या उनके परिवार को लेकर राजनीति न हो यह हो ही नहीं सकता है. लालू यादव हमेशा बिहार के राजनीति में केंद्र बिंदु रहते हैं. लालू यादव ने उपेंद्र कुशवाहा पर बयान क्या दे दिया उपेंद्र कुशवाहा ने भी पलटवार कर दिया. अब इन बयानों के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है बीजेपी यह कह रही है लालू यादव और सोनिया गांधी लोकतंत्र की आड़ में राजतंत्र स्थापित कर रहे हैं.

बीजेपी से विधान पार्षद और पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कभी लालू प्रसाद यादव जनता के चहेता हुआ करते थे लेकिन जनता ने जब उनको अवसर दिया तो यह घोटाले बाजी करने लगे. उपेंद्र कुशवाहा जन-जन के नेता हैं. अब तो यह लग रहा है या तो नेता लालू यादव के परिवार में या सोनिया गांधी के परिवार में पैदा लेगा. इसी को राजतंत्र कहां जाता था. वहीं जदयू के प्रवक्ता मनजीत सिंह ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी ऐसे बयान दे रही है वह लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. इस देश में संविधान को कुचल रही है. बीजेपी को दिल्ली से लेकर बिहार तक आप देखेंगे देश के कोने कोने में पूरे परिवार से जुड़ा हुआ पार्टी है

वहीं आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री हो या गृह मंत्री इन लोगों ने देश में भय का वातावरण कायम कर दिया और राजतंत्र की ओर ले जाना चाहते हैं. 2024 के बाद देश में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं रहे सभी जो राजनीतिक पार्टियों हैं और इंडिया गठबंधन घटक दल के लोग हैं वो लोग लोकतंत्र में बंधक से आगे बढ़ने के लिए संकल्प ले चुके हैं. इससे बीजेपी को परेशानी हो रही है क्योंकि हर एक फ्रंट पर बीजेपी विफल है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बीजेपी को अपने बड़े लीडरों को यह समझना चाहिए राजनाथ सिंह के बेटे क्या है परिवार तंत्र है या लोकतंत्र है. माधवराव सिंधिया के बेटे ज्योति राजे सिंधिया कांग्रेस में थे तो परिवार वाद थे कांग्रेस से गए साधु हो गए अनुराग ठाकुर कौन है. परिवारवाद बीजेपी में कूट-कूट कर भरा है

 इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: साधु की भेष में करता था डोडा का व्यापार, ट्रक चालक सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

Trending news