Bihar Police: बिहार के मधुबनी जिला में कोलकाता और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत दो अवैध हथियार निर्माण इकाइयों का भंडाफोड़ किया है. जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.
Trending Photos
Bihar News: पटना: कोलकाता और बिहार पुलिस बल ने एक संयुक्त अभियान के तहत बिहार के मधुबनी जिले में दो अवैध हथियार निर्माण इकाइयों का भंडाफोड़ किया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. इस छापेमारी के संबंध में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. खुटौना थाना क्षेत्र में एक दुकान पर बृहस्पतिवार रात को संयुक्त छापेमारी की गई. इस दौरान शुरू में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान इस्तेयाक आलम (38), इफ्तेकार आलम (35) और राजकुमार चौधरी (30) के रूप में हुई है. कोलकाता पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि खुटौना बाजार में ‘ऑटो पार्ट्स’ बेचने वाली दुकान की आड़ में उसके अंदर हथियार बनाने की फैक्टरी चलायी जा रही थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बेखौल बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या
इस दौरान पिस्तौल और उससे जुड़े कलपुर्जे, एक लेथ मशीन, मिलिंग, ग्राइंडिंग और वेल्डिंग मशीन तथा दो ड्रिलिंग मशीन जब्त की गईं. हिरासत में लिए गए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बाद में पास के झांझपट्टी गांव में राजू साह (22) के घर पर छापेमारी की, जहां एक और अवैध हथियार निर्माण इकाई का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें: कश्मीर की वादियों से आए 132 युवक-युवतियां, बिहार की खातिरदारी देख हुए गदगद
दूसरी इकाई से सात एमएम पिस्तौल के 24 बट, एक मिलिंग, ग्राइंडिंग और ड्रिलिंग मशीन के अलावा इन अवैध हथियारों के उत्पादन में प्रयुक्त भारी मात्रा में कच्चा माल और उपकरण जब्त किए गए. पुलिस ने साह समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर खुटौना थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया.
इनपुट - भाषा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!